Ibn24×7news
नौतनवां महराजगंज
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर तैनात देश की सुरक्षा कर रहे (सशस्त्र सीमा बल ) एसएसबीे जवानो सहित कमांडेंट को गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ.सत्या पांडेय ने आज रक्षा सूत्र बाधकर उनके दीर्घआयु होने की कामना के साथ उन्हे राष्ट्रीय ध्वज सौप कर उनसे सरहद की सुरक्षा का वचन लिया।
बताते चलें कि सोनौली बार्डर पर पहुची गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ.सत्या पांडेय ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एसएसबी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत द्वार से सटे एसएसबी के मेन गेट पर सांस्कृतिक रीतिरिवाज के साथ माथे पर तिलक लगाकर एसएसबी 22 वी वाहिनी के कमान्डेट ललित प्रसाद उपाध्याय , सोनौली के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी तथा नेपाल बेलहिया के एपीएफ सहायक सब इंस्पेक्टर मित्र लाल की आरती उतार कर रक्षा सूत्र बाध कर उनके दीर्घआयु होने की कामना की।
इस क्रम मे बार्डर पर तैनात तमाम जवानो को सरस्वती शिशु मंदिर सोनौली की बच्चियो ने भी रक्षा सूत्र बाधकर सुरक्षा का संकल्प लिया।इसके उपरांत पूर्व मेयर सत्या पांडे ने जवानों को राष्ट्रीय ध्वज देखकर उनसे सुरक्षा का संकल्प लिया और भारत माता के जयकारे लगाएं।इस मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष सोनौली, बबलू सिंह व सुभाष जासवाल सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।फणीन्द्र कुमार मिश्र