फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सेक्टर 12 में स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कान्वेंशन हॉल में कल सांय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल द्वारा”विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस”के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विभाजन के दौरान हुए त्रासदी और संघर्ष की यादें ताजा की गईं। आपको बतादें पुरे देश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर विपुल गोयल ने विभाजन पीड़ितों के साहस और बलिदान को नमन किया और वरिष्ठ नागरिक प्रभ दयाल भाटिया व भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया को शॉल व फूल मालाओ से सम्मानित भी किया जो उस दौर के साक्षी थे जिन्होंने बहुत करीब से भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त हुई त्रासदी और जुर्म के सच को देखा था। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा की जो लोग पाकिस्तान बंटवारे में भारत आकर बसे थे ये सभी लोग रिफ्यूजी नही है बल्कि ये पुरुषार्थी है जिन्होंने फरीदाबाद में संघर्ष करके अपने आपको ना केवल स्थापित किया है बल्कि बड़े-बड़े उद्योग लगाकर हजारों लोगों को रोजगार भी दिया व न्यू इंडस्ट्रियल टाउन बसाया। इस मौके पर पंजाबी समाज ने प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल से मांग रखी की ऐसे परिवारों को रिफ्यूजी कहने वालो के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए।
इस दौरान अपने संबोधन में गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा विभाजन पीड़ितों के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा”हमारी सरकार ने विभाजन पीड़ितों के पुनर्वास और उनके जीवन को सम्मानजनक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं के माध्यम से हमने आवास,आर्थिक सहायता,और सामाजिक सुरक्षा जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दी है। गोयल ने इस अवसर पर देश की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारी सीमाएं अधिक सुरक्षित हैं और आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति स्पष्ट और कठोर है। देश की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है,और हमारी सरकार हर प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।”अपने भाषण में गोयल ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन राज कुमार राज ने किया। इस आयोजन के अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने देशवासियों से एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा”यह स्मृति दिवस हमें विभाजन की त्रासदियों से सीख लेकर एक मजबूत और अखंड भारत का निर्माण करने की प्रेरणा देता है। पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने अपने सम्बोधन में उन सभी परिवारों के संघर्ष और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने विभाजन की विभीषिका का सामना किया और उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर आरएस गांधी,आर के चिलाना,संजय बत्रा,राजेश भाटीया,नीरज चावला,पवन डाबर,राज कुमार राज,अर्जुन डाबर,अशोक ढींगरा,देवराज गोगिया,विजय गांधी,बोधराज मक्कड़,मनीष राघव,अजय सोनी उर्फ टीटू,सोनू शर्मा,पार्थ पाराशर, दलीप खट्टर,वीरेंद्र मखीजा,सतीश प्रणामी,रविंद्र राणा,अशोक सेठी,
भीम अरोड़ा,डॉ.अश्वनी नागपाल, संजीव सहगल,विनोद कांत,संधू सरदार,पंडित सुरेन्द्र बबली,निवर्तमान निगम पार्षद नरेश नम्बरदार,नवल किशोर गर्ग,सुरजीत अधाना जिला पार्षद,धर्मपाल पूर्व पार्षद नगर निगम,सीमा भारद्वाज व अन्य मौजीज लोगों के साथ कई सेक्टर व कॉलोनी से आरडब्लूए प्रधान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।