फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सेक्टर-86 स्थित शिरडी साईं बाबा स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सहयोग से मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.मोती लाल गुप्ता और रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ.विक्रम दुआ द्वारा ध्याजारोहण किया गया। उसके बाद शिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। इस साल प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संदेश में‘एक पेड़ मां के नाम‘का संदेश दिया उसी के अनुसार साईं धाम में इसी थीम से सजावट की गई।
कार्यक्रम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.मोती लाल गुप्ता ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा और शुद्ध वातावरण दे पाए। रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के प्रेसिडेन्ड रोटेरियन डॉ.विक्रम दुआ ने साईं धाम द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें डॉ.मोती लाल गुप्ता के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए साथ ही हमें बढ चढ़ कर साईं धाम के समाजिक कार्यों में सहयोग करना चाहिए। शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए आजादी की शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम् दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में डॉ.सीमा मनोचा,नरेश वर्मा,हनीश सिंगला,जे एस गुप्ता,अनिल राहत,नीरू राहत,कृष्ण कौशिक,योगराज गुप्ता,अशोक गुप्ता,विकास गेरा,आईपी सिंह,रमनी सिंगला,मंजू दुआ,दीप चन्द गर्ग,प्रियंका सूद,रोहित सूरी,
प्रतिमा मोहंती,दीपक कपिल,संदीप चौधरी,कमल कालिया,हरीश कपूर,राज कुमार अरोड़ा,यू एस अग्रवाल,शशि बंसल,बीएस जैन,संदीप सिंघल, अनिता अमर,प्रेम अमर आदि शामिल हुए।