Breaking News

एस.एस.बी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन

जिला संवाददाता मोहित गुप्ता श्रावस्ती

भिनगा श्रावस्ती। जनपद में अमरेन्द्र कुमार वरुण, कार्यवाहक कमान्डेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के नेतृत्व में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय भिनगा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई, जिसमें श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण, कार्यवाहक कमांडेंट ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने सभी जवानों को संबोधित करते हुए देश की रक्षा और सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी से उनके आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया।

तत्पश्चात 78वें स्वतंत्रता दिवस पर महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल का सम्बोधन पढ़ कर जवानो को सुनाया। इस अवसर पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थापित सभी सीमा चौकियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और 62वीं वाहिनी एस.एस.बी. भिनगा की तरफ से भारत-नेपाल सीमा पर तैनात नेपाल APF एवं पुलिस के जवानो से मिलकर उन्हें 78वें स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकनाओं के साथ मिठाई भेट की। समारोह के मुख्य अतिथि रहे। एनेन्द्र मणि सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी के द्वारा सीमा चौकी ककरदरी एवं सुईया में ध्वजारोहण किया गया और जवानो का हौसला बढ़ाते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी।

इसके बाद वाहिनी मुख्यालय भिनगा में कार्यवाहक कमान्डेंट व अन्य अधिकारीयों के साथ दीपक प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इसमें सर्वप्रथम खेल कूद प्रतियोगिता जैसे जवानों के बीच रस्सा-कस्सी, संदीक्षा सदस्यों के बीच म्यूजिकल चेयर और सुई-धागा एवं नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच जलेबी एवं शैक रेस, आदि का आयोजन किया गया | जिसमे जवानो एवं उनके परिवारजन व् बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जिसमें देश की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर की अद्भुत झलक प्रस्तुत की गई। पंजाब का जोशीला भांगड़ा, असम का पारंपरिक बिहू नृत्य, महाराष्ट्र का उत्साहपूर्ण लेजिम नृत्य और देशभक्ति से ओत-प्रोत सामूहिक फ़िल्मी डांस जैसे प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

इसके साथ ही, नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और नृत्य ने माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया। इस अवसर पर कार्यवाहक कमान्डेंट ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए न केवल एक राष्ट्रीय पर्व है, बल्कि यह उन तमाम बलिदानों की याद दिलाता है जो हमारे वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने इस देश के लिए दिए। हमें उनके द्वारा दिए गए मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए और अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाना चाहिए। इसके बाद खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों और साथ में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से आये हुए कर्मियों को कार्यवाहक कमान्डेंट के द्वारा पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र का वितरण किया गया। इसके बाद सभी अधिकारीयों, जवानो और उनके परिवारजन के साथ मीडिया कर्मी व अन्य अतिथिगण एक साथ बड़ा खाना में शामिल रहे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में निरुपेश कुमार, उप कमान्डेंट, सोनू कुमार, के साथ अन्य जवान व संदीक्षा सदस्य मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थानों से 207 वारंटी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया उत्तरप्रदेश बलिया, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू, पुरस्कार घोषित …