मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – ब्लॉक मवई अंतर्गत स्थित पीस कॉन्वेंट स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद राशिद द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आए हुए अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि त्याग तपस्या और बलिदान का प्रतीक है स्वतंत्रता दिवस,उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के जुल्मों को सहकर इंकलाब का नारा बुलंद कर देश को आजाद कराया,और इस आजादी के दीवानों ने हंसते हंसते देश के लिए बलिदान दिया, उन्होंने कहा कि आज का यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है।
महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, राज गुरु, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद, अशफ़ाक उल्ला खां, वीर अब्दुल हमीद,आदि असंख्य वीरों ने देश के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया था। और आजाद भारत के सपने को उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों से साकार हुआ। इन वीरों का बलिदान ही है कि हम सब आज आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन विशेष नहीं बल्कि, देश के उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारे सम्मान को प्रदर्शित करने का जरिया भी है।
उन्होंने कहा कि हमारी पीढियों को उनके बताए हुए रास्तों व सिद्धांतो पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए। जिससे राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने और देशभक्ति का महत्व हर एक हिंदुस्तानी के दिलो में धड़कता रहे। इस मौके पर विद्यालय परिवार की प्रधानाचार्य ओम लता सागर, वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका रस्तोगी, रीना रस्तोगी, ज्योति मिश्रा, सुरभि, ज्योति वर्मा , कामनी, शिवम्, शुभम्,नीरज कश्यप, वीरेंद्र, गनेश, अभिषेक, आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।