Breaking News

खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में लोकगीत गायक “श्री पवन पंक्षी और साथी कलाकारों” की शानदार लोक गायन

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। कचहरी क्लब टाउनहाल मैदान गोरखपुर मे दिनाँक 16.11.2021 से 30.11.2021 तक 15 दिन तक चलने वाली खादी-ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में प्रदर्शनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से सोशल इनक्लूजर वेलफेयर सोसाईटी गोरखपुर के श्री विवेक श्रीवास्तव के निर्देशन में गायक चन्दन गोरखपुरी ने “बड़ा नीक लागे अपने देशवा के माटी” व अनिल यादव ने “चौरी चौरा काण्ड” देश भक्ति गीत गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गोरखपुर द्वारा कचहरी क्लब टाउन हाल में गुरूवार की शाम सोशल इनक्लूजर वेलफेयर सोसाईटी गोरखपुर के श्री विवेक श्रीवास्तव तथा लोक गायक पवन पंछी के नाम रही। नव्य इंडिया के संयोजन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या सबरंग में लोक गायक पवन पंछी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना “गौरी के ललनवां” से की। अपने चिपरिचित शैली में पवन ने जब पूर्वी गीत – आंचर भिज गइल बा सुनाया तो श्रोताओं की तालियां खूब बजी। इसके बाद पवन ने एक एक करके “कलकतिया बालम, चलेलु डहरिया, महुआ बीने ना जइबे, सइया किसानी करे गइले, सुनाया तो लोग कजम उठे। श्रोताओं के आग्रह पर लोक गायक पवन पंछी ने अपना प्रसिद्द गीत “सवतीन के बोलिया, गवना करवला ए हरि जी, बदरवा जा अपने गांव” सुनाकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन शहर के मशहूर उद्घोषक नवीन पाण्डेय ने किया जबकि विभिन्न वाद्ययंत्रों पर अली अहमद, बंटी बाबा गोकुलानंद, विकास ने संगत किया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन0पी0 मौर्य, प्रदर्शनी समिति के सदस्य ए0के0 पाल तथा नव्य इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर गौरव पांडेय ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। सबरंग का संयोजन नव्य इंडिया द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2021 में खादी बोर्ड के तरफ से श्री गंगाधर दूबे, श्री विजय कुमार, श्री शिवेन्द्र सिंह, श्री आरिफ, श्री दिवाकर, पूनम त्रिपाठी सहित काफी संख्या में श्रोतागणों ने “पवन पंक्षी तथा साथी कलाकारों” की बहुत प्रशंसा की।
प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, व काश्मीर, गुजरात के खादी वस्त्र, सिल्क, टसर. ऊनी वस्त्र, ऊनी सदरी, जैकेट, ऊनी शाल, बिहार (भागलपुर) की सिल्क चादरें, राजस्थान (बीकानेर) का पापड़ बड़ी भुजियाँ, नमकीन, प्रतापगढ़ का ओ0डी0ओ0पी0 आँवला उत्पाद, कन्नौज के ओ0डी0ओ0पी0 सुगन्धित धूपबत्ती व अगरबत्ती एवं आयुर्वेदिक औषधियाँ (जड़ी-बूटी), भदोही की दरी कालीन लखनऊ की बुटिक, शुद्ध शहद, चर्म वस्तुएं, एवं अन्य ग्रामोद्योगी उत्पाद उपलब्ध है। प्रदर्शनी में रू0 39.13 लाख की बिक्री हो चुकी है
अंत में श्री एन0पी0 मौर्य, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोरखपुर मण्डल द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गोरखपुर की जनता से प्रदर्शनी में आने व खरीदारी करने हेतु विशेष अपील किया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …