Breaking News

समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी को मिला ‘राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2025’

फरीदाबाद, 10 मार्च (बी.आर. मुराद) – शहर के सेक्टर-12 निवासी समाजसेवी और अनशनकारी डॉ. मोहन तिवारी को ‘राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय विद्यापीठ कॉलेज, दिल्ली के कन्वेंशन हॉल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

यह सम्मान प्रकृति भक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा, भारतीय विद्यापीठ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एम.एन. होडा और बाल युवा जागृति मंच के संस्थापक एवं ‘समाचार निर्देश’ के संपादक मुकेश भोगल द्वारा प्रदान किया गया।

मातृशक्ति की भूमिका को किया सम्मानित

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. मोहन तिवारी ने कहा कि “मातृशक्ति विश्व की सबसे बड़ी शक्ति है। भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महिलाओं की अहम भूमिका रही है।” उन्होंने बताया कि बाल युवा नारी जागृति मंच द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

समाज सेवा में डॉ. मोहन तिवारी का योगदान

डॉ. मोहन तिवारी समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं। उनके प्रमुख कार्यों में शामिल हैं:

✔ 1,000 संविधान की पुस्तकों का वितरण
✔ 1,000 पौधों का रोपण एवं वितरण
✔ गरीबों में कंबल वितरण
✔ बच्चों को मुफ्त किताबें और पेंसिल देना
✔ जरूरतमंदों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद
✔ जनहित मुद्दों पर आंदोलनों का नेतृत्व
✔ पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता अभियान चलाना

डॉ. मोहन तिवारी को मिल चुके हैं कई बड़े सम्मान

समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पहले भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें शामिल हैं:

🏆 राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2024
🏆 हरियाणा गौरव अवार्ड
🏆 फरीदाबाद गौरव अवार्ड
🏆 स्पेशल चीफ गेस्ट अवार्ड
🏆 गेस्ट ऑफ ऑनर अवार्ड
🏆 मीडिया पर्सनालिटी अवार्ड
🏆 प्रकृति गौरव सम्मान

सम्मान समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक नीलम कृष्ण पहलवान, आयोजक मुकेश भोगल, डॉ. एम.एन. होडा, शिवा यादव, वी.के. शर्मा, बाल युवा नारी जागृति मंच के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष तनुश्री भोगल, रोशनी देवी, राकेश देवी, रीना मेहरा, पूनम प्रजापति, दीपा मेंदीरत्ता, अरुण यादव, अनिल शर्मा, शिव कुमार, समेत विभिन्न संगठनों और संस्थानों से जुड़े समाजसेवी, अधिकारी, नेता, कलाकार और महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हजारों नम आंखों ने दी स्व. महेश नागर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर …