रुदौली, अयोध्या (10 मार्च) – मुदस्सिर हुसैन, IBN NEWS
सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने की घटना से पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है। इस घटना के विरोध में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (NUJ) तहसील रुदौली इकाई के पत्रकारों ने सोमवार को इकाई अध्यक्ष अब्दुल जब्बार की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।
पत्रकार सुरक्षा को लेकर उठाई अहम मांगें
ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग की कि:
1️⃣ हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो – पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं ताकि ऐसे अपराध दोबारा न हों।
2️⃣ मृतक पत्रकार के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।
3️⃣ परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए।
4️⃣ पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए।
संगठन का कहना है कि पत्रकार भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। ऐसी घटनाएं भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ा सकती हैं और सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कमजोर कर सकती है।
SDM ने दिया आश्वासन
उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उचित माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।
पत्रकारों ने एकजुटता दिखाई
इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान कई पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
✅ जगदम्बा श्रीवास्तव
✅ डॉ. मोहम्मद शब्बीर
✅ आलम शेख
✅ मुदस्सिर हुसैन
✅ विकास वीर यादव
✅ काजी इबाद शकेब
✅ अमरनाथ यादव
✅ रियाज अंसारी
✅ डॉ. संतराम यादव
✅ अर्जुन कुमार
✅ शाहरुख
✅ दरवेश खान
✅ ललित कसौधन
✅ निहाल अख्तर
पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।