Breaking News

जुमा की नमाज का समय बढ़ाने की अपील, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करने का संदेश

मवई, अयोध्या (10 मार्च) – मुदस्सिर हुसैन, IBN NEWS

होली और रमजान के त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से मवई और पटरंगा थानों में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी (सीओ) रुदौली आशीष निगम ने की। उन्होंने कहा कि रुदौली और मवई क्षेत्र हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल रहे हैं और आने वाले त्योहारों को शांति और भाईचारे के साथ मनाकर इसे फिर से साबित करें।

जुमा की नमाज का समय बढ़ाने की अपील

सीओ आशीष निगम ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और पेश इमाम से अपील की कि इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण, नमाज का समय बढ़ाकर दोपहर 2 बजे किया जाए ताकि दोनों समुदायों को सुविधा हो। उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों का सम्मान किया जाएगा, लेकिन गैर-परंपरागत चीजों की अनुमति नहीं दी जाएगी।

होली में शांति बनाए रखने की अपील

➡ होलिका दहन के दौरान सभी वालंटियर्स और पुलिस बल तैनात रहेंगे।
➡ होली पर अश्लील गाने नहीं बजेंगे, सिर्फ पारंपरिक फाग गीत बजाने की अनुमति होगी।
➡ होली भाईचारे और प्रेम का त्योहार है, किसी पर जबरदस्ती रंग न लगाया जाए।
➡ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले किसी भी कृत्य से बचने की हिदायत दी गई।

सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी

✔ डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध।
✔ शराब पीकर वाहन चलाने और तीन-चार सवारियां बैठाने पर होगी कड़ी कार्रवाई।
✔ अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई।
✔ पुलिस की चार टीमें लगातार गश्त करेंगी, सूचना मिलने पर 2-3 मिनट में पहुंचेंगी।
✔ होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी, अवैध शराब बिक्री पर पुलिस नजर रखेगी।

समुदाय के लोगों से सहयोग की अपील

मवई थाना प्रभारी संदीप त्रिपाठी और पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने दोनों समुदायों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने और त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की अपील की।

बैठक में शामिल गणमान्य लोग

बैठक में मुजतबा खां, ग्राम प्रधान रजनपुर अजीमुद्दीन खां, ग्राम प्रधान मवई अब्बास अली, ग्राम प्रधान विक्रमा यादव, हाफिज फुरकान खां, पूर्व प्रधान सरवन यादव, प्रधान प्रतिनिधि बच्चन खां, राम किशोर शर्मा, राहत उल्ला खां, चंद्रकुमार कौशल, ग्राम प्रधान दान बहादुर यादव, जुनेद अहमद, हाफिज रशीदुल्ला, पंकज शर्मा, आनंद शुक्ला, दीपक तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मीरजापुर: कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का नुकसान

सीसीटीवी फुटेज में पटाखा फेंके जाने की घटना कैद, पुलिस जांच में जुटी मीरजापुर, अहरौरा: …