Breaking News

राजस्थान एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया “फागण आयो रे” होली मिलन समारोह

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: राजस्थान एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य “फागण आयो रे” होली मिलन समारोह में प्रदेश के राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये उद्यमी अब केवल प्रवासी नहीं, बल्कि हरियाणा प्रदेश के अभिन्न अंग हैं।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

समारोह में खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर तथा विधायक मूलचंद शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गोपाल गार्डन में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राजस्थान के लोग आधुनिकता के साथ अपनी समृद्ध संस्कृति को जीवंत बनाए हुए हैं। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन की सराहना करते हुए पूरी टीम को होली की शुभकामनाएं दीं।

उद्योग जगत के प्रतिष्ठित चेहरों का सम्मान

इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले निम्नलिखित प्रतिष्ठित उद्यमियों को सम्मानित किया गया:
🔹 अरुण बजाज
🔹 एम.पी. रूंगटा
🔹 आशीष जैन
🔹 एस.पी. अग्रवाल
🔹 गौतम चौधरी
🔹 श्याम कांकाणी
🔹 मनोज अग्रवाल
🔹 कैलाश शर्मा
🔹 शंकर खंडेलवाल
🔹 उमेश झंवर

इन सभी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में वीणा म्यूजिक के कलाकारों श्वेता पारिक, सुप्रिया, दिलबर हुसैन, मेघराज मारवाड़ी एवं पार्टी ने शानदार होली गीत, नृत्य, ठप एवं चंग की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

राजस्थान एसोसिएशन का भव्य आयोजन

अतिथियों का भव्य स्वागत राजस्थान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया:
🔹 अध्यक्ष: मनोज अग्रवाल
🔹 महासचिव: श्याम कांकाणी
🔹 कोषाध्यक्ष: सतीश गुप्ता
🔹 कार्यक्रम संयोजक: अरुण बजाज
🔹 सह संयोजक: कंवर पाल सिंह, राजकुमार अग्रवाल, मधुसूदन माटोलिया
🔹 निवर्तमान अध्यक्ष: मधुसूदन लड्डा
🔹 उपाध्यक्ष: कैलाश शर्मा, विनोद गर्ग, संकेत लूनिया, विमल खंडेलवाल

इसके अलावा, महिला इकाई की अध्यक्ष शशि कांकाणी, सचिव उर्मिला खंडेलवाल, सदस्य सुनीता झंवर सहित अन्य महिलाओं ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अंत में, राजस्थान एसोसिएशन की ओर से सभी गणमान्य अतिथियों एवं आगंतुकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

श्री सिद्धदाता आश्रम में धूमधाम से मनी होली, भजनों पर झूमे भक्त

फरीदाबाद: सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम में होली का …