टीम IBN न्यूज़ | ब्यूरो रिपोर्ट | गाजीपुर
गाजीपुर: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न निर्माण एजेंसियों की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जताई और कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।
निर्धारित समय सीमा में पूरा करें कार्य – डीएम
बैठक के दौरान डीएम ने जल निगम (ग्रामीण/शहरी), सीएलडीएफ, आवास विकास परिषद, लोक निर्माण विभाग (गाजीपुर), यूपी सिडको, यूपीपीसीएल (वाराणसी), राजकीय निर्माण निगम (आजमगढ़, वाराणसी, भदोही इकाई), सिंचाई निर्माण खंड (वाराणसी) समेत अन्य कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने दिसंबर 2024 तक पूर्ण होने वाले निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी और समय सीमा में कार्य पूरे न करने वाली एजेंसियों को फटकार लगाई। साथ ही, सभी कार्यदायी संस्थाओं को 31 मार्च 2025 तक पूर्ण हुए कार्यों को हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों का निर्देश
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और मानकों से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा, “निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही गंभीरता से ली जाएगी, और संबंधित विभाग के अधिकारी इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।”
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।