Breaking News

गाजीपुर: सीतापुर में पत्रकार की हत्या का विरोध जारी, जिले के पत्रकारों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

टीम IBN न्यूज़

गाजीपुर: सीतापुर जनपद में राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में गाजीपुर जिले के पत्रकारों ने कड़ी नाराजगी जताई।

प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने इस जघन्य घटना को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया और महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (ADM) दिनेश कुमार के माध्यम से भेजा।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

अभिषेक सिंह ने कहा,
“पत्रकारों पर बढ़ते हमले लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए।”

पत्रकारों ने जताया रोष, चेताया आंदोलन का ऐलान

ज्ञापन सौंपने के दौरान कई पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें अभिषेक सिंह, सुनील सिंह, सुजीत कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा, मुकेश उपाध्याय राजू, पवन मिश्रा, आर. एन. राय, शुभम मोदनवाल, ओमप्रकाश, मोतीलाल कश्यप, पारस कुशवाहा समेत कई पत्रकार शामिल थे।

सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर न्याय की मांग की और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेशभर में बड़े स्तर पर लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए और न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।

📌 ताजा अपडेट और खबरों के लिए जुड़े रहें – Ibn24x7news.com

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मीरजापुर: कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का नुकसान

सीसीटीवी फुटेज में पटाखा फेंके जाने की घटना कैद, पुलिस जांच में जुटी मीरजापुर, अहरौरा: …