बीगोद–बुधवार को श्री गोविंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खाचरोल ग्राम पंचायतों मे स्वेटर व कंबल का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.वी.के.वैद्य ने बताया कि खाचरोल,माकड़िया,रायसिंघपुरा और गोठ गांवों मे करीब 270 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर व आसपास के गांवों मे जरूरतमंद ग्रामीणों को सर्दी से बचाव के लिए 30 कंबल व 10 जर्सीयों का वितरण किया गया।
प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. खाचरोल जितेंद्र कुमार जीनगर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य श्रीमती शांता वैद्य,डॉ.मनीष रंजन,विनय वैद्य,अशोक पाटोदिया,शंभुलाल कुमावत व भामाशाह में पंचायत समिति सदस्य जगदीश बैरवा,कैलाशचन्द्र सुखवाल,मिश्रीलाल सुखवाल,कुलदीप सिंह,ओंकारलाल बैरवा,सचिव आशीष भट्ट सहित पी.ई.ई.ओ.स्टाफ़ के व्याख्याता राकेश कुमार सोगण,ओमेंद्र सिंह राजावत,अजय चावला,मनीष पारीक,उदयलाल जाट,अरविंद मीणा,भीमसिंह मीणा,पारसमल खटीक,सुशीला जीनगर,गायत्री शर्मा,पुष्पकान्ता पारीक,हरीश त्रिपाठी,भैरूलाल पारीक,बालकिशन बैरवा,सुखदेव कुमार,संदीप भट्ट,धर्मेश कुमार,लालाराम बैरवा,भगवान लाल बैरवा व जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार पारीक ने किया।
(फोट़ो कैप्सन–
1- श्री गोविंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छात्राओं को जर्सी वितरण करते व महिलाओं को कंबल वितरण करते )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग