Breaking News

श्री बाण माता शक्तिपीठ मंदिर स्वर्ण कलश महोत्सव एवं 108 कुंडात्मक सहस्त्र रुद्रनाथ महायज्ञ श्री भेरु मूति की प्राण प्रतिष्ठा व नवरात्र महोत्सव 9 अप्रैल से

 

बीगोद– क्षैत्र के श्री बाण माता शक्तिपीठ प्रबंन्ध एवं विकास एवं विकास संस्थान गोवटा मे मंदिर स्वर्ण कलश महोत्सव व108 कुडात्मक सहस्त्र रुद्रनाथ महायज्ञ व भैरवनाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापना व नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम 9 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक होगा जिसको लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां शुरू हो गई है।

इस कार्यक्रम को लेकर जल यात्रा व हेमाद्री मंडप पंचांग पूजन 9 अप्रैल मंगलवार को 9-15 बजे व बुधवार 10 अप्रैल को सुबह देव पूजन, अग्नि स्थापना, देवताओं का आवाहन और 14 अप्रैल को कलाभिषेक, रात्रि जागरण आदि कार्यक्रम सह आचार्य सांवरमल शर्मा व पंडितों द्वारा होगा।

इस यज्ञ में सपत्नीक प्रतिदिन जोड़ा घी 3100 रूपये, साकल्प 1500 रूपये व 7 दिन
सपत्नीक जोड़ा की 17000 रूपये, साकल्य 9000 रूपये पंजीकरण कराकर यजमान धार्मिक लाभ ले सकेंगे। सभी कार्यक्रमों का आयोजन श्री बाण माता शक्तिपीठ प्रबंधन एवं विकास संस्थान समिति एवं क्षेत्र वासी, श्रद्धालु गण होंगे। सदस्यों ने बताया कि श्री बाण माता शक्तिपीठ मंदिर स्वर्ण कलस महोत्सव एवं 108 कुंडात्मक सहस्त्र रुद्रनाथ महायज्ञ श्री भेरु मूति की प्राण प्रतिष्ठा व नवरात्र महोत्सव 9 अप्रैल से

बीगोद– क्षैत्र के श्री बाण माता शक्तिपीठ प्रबंन्ध एवं विकास एवं विकास संस्थान गोवटा मे मंदिर स्वर्ण कलश महोत्सव व108 कुडात्मक सहस्त्र रुद्रनाथ महायज्ञ व भैरवनाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापना व नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम 9 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक होगा जिसको लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां शुरू हो गई है।

इस कार्यक्रम को लेकर जल यात्रा व हेमाद्री मंडप पंचांग पूजन 9 अप्रैल मंगलवार को 9-15 बजे व बुधवार 10 अप्रैल को सुबह देव पूजन, अग्नि स्थापना, देवताओं का आवाहन और 14 अप्रैल को कलाभिषेक, रात्रि जागरण आदि कार्यक्रम सह आचार्य सांवरमल शर्मा व पंडितों द्वारा होगा। इस यज्ञ में सपत्नीक प्रतिदिन जोड़ा घी 3100 रूपये, साकल्प 1500 रूपये व 7 दिन
सपत्नीक जोड़ा की 17000 रूपये, साकल्य 9000 रूपये पंजीकरण कराकर यजमान धार्मिक लाभ ले सकेंगे। सभी कार्यक्रमों का आयोजन श्री बाण माता शक्तिपीठ प्रबंधन एवं विकास संस्थान समिति एवं क्षेत्र वासी, श्रद्धालु गण होंगे। नवरात्रा महोत्सव के साथ ही 9 अप्रेल से 15 अप्रेल 2024 तक श्रीबाणमाता जी के यहाँ 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन होना है।

तन-मन-धन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनायें। श्रीबाणमाता जी का विश्वपटल पर नाम हो ऐसा जोर शोर से प्रचार- प्रसार अपने अपने डिजिटलाइजेशन स्रोतों पर पेम्पलेट शेयर करें। जहां जहां अर्थ संग्रहण के लिए बुके पहुंच चुकी हैं। वहां के भक्तजन अधिक से अधिक सहयोग देकर शीघ्र वापस श्रीबाणमाता शक्तिपीठ कार्यालय में बुक व राशि जमा कराए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, चारागाह विकास के कार्यों को देखा

जिला कलक्टर नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक का गुलाबपुरा दौरा   सघन वृक्षारोपण अभियान …