फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हुड्डा मार्केट, सेक्टर-7 में स्थित तरुण ज्वेलर्स की दुकान में 07 जनवरी की सुबह करीब 10:30 बजे हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पीड़ित विनय निवासी सेक्टर-7 की शिकायत पर सेक्टर-8 थाना में लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
छठा आरोपी सीलमपुर, दिल्ली से गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने इस मामले में छठे आरोपी विकार अहमद (42) को दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया है।
✔ विकार अहमद, मूल रूप से गांव सहसपुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और वर्तमान में सीलमपुर, दिल्ली में रह रहा था।
✔ पुलिस ने उसे 5 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि पूछताछ में और खुलासे हो सकें।
पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी
इस मामले में पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
✔ पहले गिरफ्तार आरोपियों में शामिल:
1. मोहम्मद अहमद (45) – निवासी गांव चुचैला कलां, जिला अमरोहा (उत्तर प्रदेश)
2. मुबीन उर्फ बबलू (35) – निवासी लक्ष्मी नगर, गजरौला (उत्तर प्रदेश)
✔ बरामदगी:
मुबीन उर्फ बबलू से ₹14,200 नकद और एक देसी कट्टा बरामद किया गया।
मोहम्मद अहमद से ₹13,500 नकद बरामद हुए।
अब तक की जांच का सारांश:
✔ पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
✔ 5 आरोपी पहले ही पुलिस रिमांड पर हैं।
✔ छठे आरोपी विकार अहमद को दिल्ली से दबोचा गया।
✔ गिरफ्तार आरोपियों से नकद रकम और हथियार बरामद किए गए।
पुलिस अब इस लूटकांड के पीछे के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।