Breaking News

अमृता अस्पताल में स्कूली बच्चों ने डॉक्टर्स को फूल और कार्ड देकर डॉक्टर डे मनाया

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डॉक्टर्स डे पर डाक्टर्स का आभार प्रकट करने एमवीएन और एपीजे स्कूल के छात्र अमृता हॉस्पिटल पहुंचे और डाक्टर्स के साथ डाक्टर डे सेलिब्रेट किया |

अमृता हॉस्पिटल में सुबह 10.30 बजे डॉक्टर्स डे का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे एमवीएन स्कूल (नर्सरी और केजी) से 160 बच्चे और सहित 8 स्टाफ के लोग और एपीजे स्कूल के छात्र पहुंचे।

नन्हे मुन्ने बच्चो ने डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी और धन्यवाद स्वरुप कार्ड्स और फूल दिए। बच्चो के प्यार से डाक्टर्स अभिभूत नजर आये उन्होंने बच्चो का धन्यवाद करते हुए उन्हें कुकीज़ और जूस आदि खाने-पीने को दिया,जिससे बच्चे काफी खुश नजर आये। इस तरह के आयोजन से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वालो और समाज के बीच विश्वास के गहन संबंधों को मजबूती मिलती है।

 

इस दौरान डॉ.आशुतोष,डॉ.सचिन मित्तल,डॉ.संजय पांडे,डॉ.

संजय रैना,डॉ.इला झा,डॉ.सफलता,डॉ.मीनाक्षी धर,डॉ.स्वाति,डॉ.जया,डॉ.श्वेता महेंदीरत्ता,डॉ.साहिल गबा,डॉ.शिल्पा खुल्लर,डॉ.श्वेता राजदान,डॉ.नम्रता सेठ,डॉ.चित्रलेखा दे,डॉ.निवेदिता,डॉ.भास्कर,डॉ.देबज्योति,डॉ.ऋतेश गोयल,डॉ.उर्मिला,डॉ.आनंद,डॉ.मानवा,डॉ.समीर भटे,डॉ.मौशमी डॉ.अपर्णा महाजन सहित हॉस्पिटल के अन्य लोग भी उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नीट पेपर लीक मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन,शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

  फरीदाबाद:नीट पेपर लीक मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने …