रिपोर्ट ब्यूरो
गोरखपुर।प्रधान डाकघर गोरखपुर में डाक सहायक के पद पर कार्यरत संजय राय पहलवान को दिनांक 4 दिसंबर 2021 से दिनांक 5 /12/2021 तक लखनऊ के नेहरू युवा केंद्र रोमी दरवाजा चौक पर आयोजित अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के 31वें प्रांतीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से सहायक प्रांतीय मंत्री चुना गया।संजय राय इस से पहले ही संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपने दायित्वों का निर्वहन पुरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ किया है। इनके इस सफलता पर श्री आर एस चन्द, जनार्दन सिंह,एन के सिंह,बी एन सिंह, विजय कुमार, अखिलेश कुमार सिंह,आर के पाण्डेय,निरज गुप्ता, साकेत चंद्रा, संजीव सिंह, विजय कुमार राय,दुर्गेश्वर राय, आशुतोष दुबे, दिलिप कुमार, रविकांत तिवारी, आनन्द सिंह, ए के सुमन,अजय यादव ,अशोक गुप्ता आदि ने बधाइयां दी व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
