Breaking News

अंकुर शुक्ला को न्याय दिलाने तक जारी रहेगा संघर्स- पवन सिंह (सपा नेता)

आज परिजनों से मुलाकात कर पवन सिंह देंगे आर्थिक सहयोग

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। कहते है जब इंसान बहुत खुश होता है या उसके घर खुशियां आती है तो अपने सभी चाहने वालो को बुलाता है सब उसकी खुशियों में शामिल होते है लेकिन वही इन्सान जब किसी मुसीबत में होता है तो उसके अपने होने का दावा करने वाले ऐसा मुह मोड़ लेते है जैसे उनका कोई रिश्ता ही नही है यही हालात आज कल के नेताओ का हो गया है चुनाव के वक्त बड़े बड़े दावे करने वाले नेता उसी जनता से ऐसे मुह मोड़ लेते है जैसे जनता उनकी दुश्मन हो गयी है जनता के दुख के वक्त किसी भी नेता की जेब से एक रुपये की मदद नही की जाती है लेकिन इन सब से परे एक सख्शियत ऐसी भी है जिसे जात पात मत मजहब और क्षेत्रवाद से कोई मतलब नही होता है उसका वास्ता सिर्फ और सिर्फ इंसानियत को बचाने का होता है शायद आप समझ गए होंगे हम बात कर रहे है लाखो दिलो पर राज करने वाले पूर्वांचल के गरीबो यतीमो असहायों की शान कहे जाने वाले पवन सिंह की, पवन सिंह एक ऐसा नाम है इस वक्त पूर्वांचल का जो सिर्फ और सिर्फ गरीबो असहायों यतीमो की मदद करने के साथ साथ अन्याय के खिलाफ खड़ा होते है। रामगढ़ताल क्षेत्र के रामपुर टप्पा गांव में 24 नवंबर को दोपहर ने 17 वर्षीय युवक अंकुर शुक्ला की गांव के ही युवकों ने चाकू से मार कर निर्मम हत्या कर दी थी पुलिस ने इस संबंध में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। आरोपियों में से अवधेश साहनी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अभी भी दो हत्यारोपियों को पुलिस गिरफ्तार नही कर पा रही है।हत्यारोपी की गिरफ्तारी और उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर सपा के कद्दावर नेता पवन सिंह लगातार आवाज़ बुलंद कर रहे है उन्होंने जल्द गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी जिला प्रशासन को दी है। अंकुर शुक्ला का परिवार इस वक्त मुसीबतों से घिरा है परिवार को हिम्मत और आर्थिक मदद देने के लिए पवन सिंह आज अंकुर शुक्ला के परिजनों से मुलाकात करेंगे उनके दुःख को बाटेंगे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव आज दिनांक 16.03.2024 को जनपद देवरिया में …