Breaking News

साधू की गला काट कर हत्या, फरार परिजनो की तलाश शुरु

गोरखपुर। चौरी चौरा थाना क्षेत्र में भरतपुर गांव के तेलिया टोला निवासी 55 बर्षीय एक साधु परोरा पुत्र लहबर गुप्ता की सम्पत्ति विवाद में बीती रात सोते समय घर पर ही धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी है। हत्या के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं। सूचना पर ततपरता से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर परिजनों की तलाश शुरु कर दिया है।

थाना चौरीचौरा क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा द्वारा दी गयी बाइट।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 162 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 58 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27.05.2023 जनपद देवरियाजनपद देवरिया के समस्त थानों पर ’थाना समाधान दिवस’ का …