गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में घघसरा स्थित भाजपा कार्यालय पर शनिवार को सदर सांसद रवि किशन एवं राज्य मंत्री अश्वनी त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया और पार्टी समर्थित जिला पंचायत उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता से अपील की । रोड शो ठर्रापार से घघसरा बाजार हनुमान मंदिर,नेवास चौराहा तथा रिठुआखोर तक किया गया । भाजपा समर्थित उम्मीदवार दयाशंकर सिंह सहित सभी भाजपा उम्मीदवारों को 15 अप्रैल के होने वाले मतदान में, भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया । रोड शो के दौरान रविन्द्र कुमार त्रिपाठी, रामबचन चौरसिया, दयाशंकर सिंह,श्याम बिहारी त्रिपाठी,शिवचरन, पन्ने को गुप्ता सहित पार्टी के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
