अगर किसी प्रकार मशीन चालू भी हो जाती है तो एक फेस कटौती और लो वोल्टेज के कारण बड़ी-बड़ी मोटरों के नुकसान होने के आर्थिक कष्ट के साथ-साथ कई दिनों तक मशीन को बंद रखना पड़ता है- कटर प्लांट संचालक
मीरजापुर। अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर भगौती देई, के कटर प्लांट संचालकों ने कम वोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती को बंद करने के लिए विद्युत विभाग के एक्सियन चुनार में पहूंचकर पत्रक दिया गया। बताया जाता है सोनपुर क्षेत्रके स्थित कटर प्लांट में पिछले आठ महीनों से दिन में बिजली सप्लाई दिन में न के बराबर मिलती है और रात में बिजली सप्लाई चालू होने के पश्चात एक फेस कम और लो वोल्टेज बहुत ही कम मिलता है। जिसके कारण कटर प्लांट संचालक अपने प्लांट को संचालित करने में असमर्थ है। अगर किसी प्रकार मशीन चालू भी हो जाती है तो एक फेस कटौती और लो वोल्टेज के कारण बड़ी-बड़ी मोटरों के नुकसान होने के आर्थिक कष्ट के साथ-साथ कई दिनों तक मशीन को बंद रखना पड़ता है। जिसका सीधा असर हमारे व्यवसाय पर पड़ता रहता है। वही महीने के विद्युत बिल वसुलने के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी जैसे एसडीओ, जेई, एसएसओ, टीजी टू, द्वारा बिजली काटने और बिल को जमा करने की दबाव बनाया जाता है।
इस संदर्भ में कटर प्लांट के संचालकों ने बताया कि दिन सोमवार को अधिशासी अभियंता (विद्युत वितरण खण्ड अधिकारी, वितरण खण्ड, चुनार, मिर्जापुर) को एक पत्रक देकर सोनपुर, भगौती देई में स्थित कटर प्लांटो में लो वोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती को बंद करने के लिए मांग किया। इस पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शिवम मिश्रा ने बताया कि जल्द ही विद्युत कटौती और लो वोल्टेज का मसला हल हो जाएगा। इस दौरान विनीत चन्द्र पांडेय उर्फ नीरज पांडेय, दीपक सिंह, राम सजीवन मौर्य, सतीश सिंह, आशीष मौर्य, प्रमोद मौर्या, सुनील बिहारी, विनोद गुप्ता, ह्रदय नारायण के साथ आदि कटर प्लांट के संचालक रहे।