Breaking News

सुपर इवेन्ट में राजस्थान ने फाईनल जीता


ड्रॉप रोबॉल प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 13 वी सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता जो उत्तराखंड के गंगा धाम में 18 नवम्बर से आयोजित की जा रही जिसमे राजस्थान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग के सुपर इवेंट मुकाबले में रिमझिम राठौड़, साक्षी राजपूत, कृष्णा शर्मा, सोनम, अंजली छिपा, दीपिका धोबी, रिधिमा राठौड़, नम्रता,किरण ने उत्तर प्रदेश को फाइनल मुकाबले में 11-3, 11-5 , 11-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता तथा बालिका डबल वर्ग में राजस्थान विरुद्ध छत्तीसगढ़ का मुकाबला हुआ जिसमें मनीषा लोहार, टीना कुमावत, नेहा जागा संगीता रावत ने रजत पदक जीता। वहीं मिक्स डबल में राजस्थान विरुद्ध छत्तीसगढ़ का मुकाबला हुआ जिसमें नंदिनी कंवर, गोविंद, वैष्णव ,महावीर, सुनीता ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग सिंगल के आज हुऐ सभी मुकाबले जीते ते हुए तुलसी छिपा फाईनल में पहुँची

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आगाल परिवार निवास पर कथा वाचक सत्कार करते

  बीगोद–कस्बे में चल रही भागवत कथा ,और नानी बाई को मायरो के कथा वाचक …