ड्रॉप रोबॉल प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 13 वी सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता जो उत्तराखंड के गंगा धाम में 18 नवम्बर से आयोजित की जा रही जिसमे राजस्थान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग के सुपर इवेंट मुकाबले में रिमझिम राठौड़, साक्षी राजपूत, कृष्णा शर्मा, सोनम, अंजली छिपा, दीपिका धोबी, रिधिमा राठौड़, नम्रता,किरण ने उत्तर प्रदेश को फाइनल मुकाबले में 11-3, 11-5 , 11-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता तथा बालिका डबल वर्ग में राजस्थान विरुद्ध छत्तीसगढ़ का मुकाबला हुआ जिसमें मनीषा लोहार, टीना कुमावत, नेहा जागा संगीता रावत ने रजत पदक जीता। वहीं मिक्स डबल में राजस्थान विरुद्ध छत्तीसगढ़ का मुकाबला हुआ जिसमें नंदिनी कंवर, गोविंद, वैष्णव ,महावीर, सुनीता ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग सिंगल के आज हुऐ सभी मुकाबले जीते ते हुए तुलसी छिपा फाईनल में पहुँची
