Breaking News

राजस्थान विद्युत कर्मचारी, अभियंता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने ओपीएस लागू करने के लिए दिया ज्ञापन

(प्रमोद कुमार गर्ग)

बीगोद – राजस्थान विद्युत कर्मचारी अभियंता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के निर्णय अनुसार गुरुवार को राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के आहान पर श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता वि. के.संचेती को अति. मुख्य सचिव (ऊजों विभाग) राजस्थान सरकार, के नाम का ज्ञापन जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुवे सोपा प्रदेश उपाध्यक्ष जुम्मा काठात ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रेल 2023 से बिजली कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना लागू की गई थी जिसकी पालना में पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों के GPF खाता संख्या आवंटित कर पेंशन जागी की चुकी है एवं 2023 के बाद नियुक्त कार्मिकों के भी GPF बाता आवंटित कर दिये गये है लेकिन सेवारत कर्मचारियों की CPF कटौती बंद कर GPF खाते आवंटित नहीं किये गये है जिससे सनस्त कर्मचारियों में विद्युत प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है
जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी ने बताया कि
संयुक्त संघर्ष समिति की 21 जून को आहूत बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार आज दिनांक 27 जून 2024 को राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर मांग की जाती है कि संयुका संघर्ष समिति को बार्ता पर आमंत्रित कर उक्त समस्या का उचित एवं अविलम्ब निराकरण करवाया जावे अन्यथा विद्युत भवन पर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जायेगा जिससे उत्पन्न होने वाली सौद्योगिक अशांति को लिए प्रशासन एवं सरकार स्वयं जिम्मेदार रहेगी, समय रहते हुवे विद्युत कर्मचारियों को सीपीएफ कटौती बंद कर जीपीएफ आवंटन नहीं किया तो जल्द ही जयपुर कि सड़कों पर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जुम्मा काठात, नरेश कुमार जोशी श्री मति सीमा अग्रवाल ,अन्नू खटीक, बनवारी सुमन , दिनेश जांगिड़, कमलेश छिपा, राजेंद्र सिंह , लाधु लाल , सूरज, जाहिद, सत्तू तेली, विनोद, दिनेश जांगिड़, सुसील महावीर, नवरत्न, अशोक, उपेंद्र सिंह करेड़ा, गंगापुर,बिजोलिया, मांडलगढ़, बीगोद, आशिंद भीलवाड़ा आदि उपखंडों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पानी कि समस्या को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

  मनीष दवे IBN NEWS भीनमाल :- शहर के वार्ड नम्बर 12 में पिछले दस …