Breaking News

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर धनउगाही से जनता परेशान

Ibn24×7news
बृजमनगंज/महराजगंज
जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर भष्ट्राचार का मामला प्रकाश में आया जहां लाभार्थियों से ₹5000 से ₹25000 तक एक कर्मचारी द्वारा दबाव बनाकर लिया गया।

इस गंभीर मामले को ले कर समाजसेवी विनोद जायसवाल के साथ पीड़ित ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की।तहरीर के अनुसार नरायन पुरुष निवासी भोला पुत्र लखन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का नगर पंचायत में फार्म भरा था जो एक बहुत ही गरीब एवं विकलांग व्यक्ति है जिसका पहला किस्त ₹50000 तथा द्वितीय किस्त ₹150000 आने पर डूडा सर्वेयर कर्मचारी द्वारा खाते से पैसा निकलवाकर ₹25000 घूस ले लिया गया।इसी प्रकार पुजारी यादव निवासी चैनपुर से ₹5000, रमेश निवासी चैनपुर से₹ 5000 ,बृजेश निवासी चैनपुर से ₹10000 , भोला निवासी ₹25000, हरिश्चंद्र से ₹10000, नेमा देवी ₹10000 व तारा देवी से ₹15000 लेने का आरोप है।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …