Breaking News

DEORIA NEWS- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे देवरिया विपक्ष पर जम कर बोला हमला

Ibn news Team देवरिया
रिपोर्ट — फिरोज खान

खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से है जहाँ आखिरी चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पुरी ताकत झोंक दिया है आज इसी कड़ी में देवरिया जिले के रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में पीड़रा घाट मार्ग पर काशीपुर में बासगांव लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कमलेश पासवान और देवरिया लोकसभा सीट से
शशांक मणि त्रिपाठी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छठे चरण का मतदान हो चूका है बीजेपी ने इण्डिया गठबंधन के छक्के छुड़ा दिया है, अब सातवे चरण में विरोधीयो पर प्रहार होगा। चार जून 2024 का परिणाम भारत का भविष्य तय करने जा रहा है देश के एक सौ चालीस करोड़ लोगो का जो सपना है वह विकसित भारत का निर्माण करने का है।

चार जून का परिणाम का इंतजार चार करोड़ उन पात्र लोगो का जिनको पक्का मकान मिलना है, सत्तर साल से ऊपर के बुजुर्गो को इंतजार जिन्हे पांच लाख रुपए तक की मुफ्त में इलाज करने का सौभाग्य प्राप्त होगा, दो करोड़ लोगों को इंतजार है जिन्हे रोजगार के लिए मुद्रा लोन मिलना है देश में तिन करोड़ स्वय सहायता समूह को मुफ्त बिजली पाने वाले को इंतजार है चार जून का परिणाम दुनिया की तीसरी अर्थ व्यवस्था की कतार में खड़ा होगा चार जून को बुढ़वा मंगल है उसी दिन से मंगल यात्रा की शुरुआत होगी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा इण्डिया गठबंधन की सरकार बनाने के पाकिस्तान में दुवा पढ़ी जा रही है जेहादी उनके समर्थन में आ गए हैं उनका मुद्दा विकास का नही मेरी सरकार ने जो भी देश हित में निर्णय लिया है इसको रद्द करना है रक्षा के क्षेत्र भारत आत्म निर्भर हो गया है

 

आज भारत के ब्रम्होस मिसाईल की आज पुरे दुनिया में की जा रही है रक्षा के क्षेत्र मे रक्षा का निर्यात 21 हजार करोड़ हो गया है कांग्रेस सपा पर निशाना साधते हैं हुए कहा उनका मकसद तुष्टीकरण कर हमारे आस्था को गाली देना है यह वो लोग जो राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा देते हैं राम को गाली देने वाले को वोट मिलना चाहिए क्या। भीम राव अंबेडकर ने धर्म के अधार पर आरक्षण का विरोध किया लेकिन कर्नाटक पिछड़ों का आरक्षण काटकर अल्पसंखक को दे दिया गया।)

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – सतराव पुलिस चौकी के दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा के विरोध में होगा धरना प्रदर्शन की बनी रणनीति

Ibn news Team DEORIA 17 जून को होगा धरना प्रदर्शन सपाइयों ने बनाई रणनीतिसतराव मे …