फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:शहर की सबसे पुरानी रामलीला जो की अपने 74 वें वार्षिक कार्यक्रम की जोरों शोरों से तैयारियां कर रही है। इस इतिहासिक और पौराणिक मंच पर श्रीमद रामायण का शुभारम्भ दिनांक 29 सितम्बर 2024, रात्रि 9 बजे होने जा रहा है।
ये उद्घाटन मंत्री भारत सरकार कृष्णपाल गुर्जर के कर कमलों द्वारा संपन्न होना तय पाया गया है। गरिमामई उपस्थिति में बड़खल विधानसभा भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा,मेयर सुमन बाला एवं फरीदाबाद उद्योग जगत की कई नाम जानी हस्तियां शामिल रहेंगी। कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर ने बताया की निरंतर बारिश के कारण काफी समस्याएं आ रही है पर सदस्यों के जोश और उत्साह में जरा कमी नहीं है।
सभी पूरे हर्ष उल्लास से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। यही नहीं कमिटी के सचिव वैभव लड़ोइया ने बताया की पिछले हफ्ते कमिटी के सदस्य मिलकर भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन करके आये व सभी ने रामायण मंचन की इजाजत ली और उनका कहना है की इस प्रथा को आगे भी चलाया जाएगा। कमिटी ने गुजरे रविवार भूमि पूजन कर मंच बांधना शुरू कर दिया है। शहर में जहां एक तरफ गणेश जी को विदाई दी जा रही हैं वहीं दूसरे और भगवन श्रीराम के स्वागत की तैयारी की जा रही है।