फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा ने कहा है कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है,पिछले दस सालों में भाजपा ने हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए है,देश व प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार बनी,जिन्होंनें छत्तीस बिरादरी के हितों के लिए कार्य किया। अगर आप लोग चाहते हो कि बडखल सहित समूचे हरियाणा में विकास का यह पहिया ऐसे ही घूमता रहे तो आने वाली पांच अक्टूबर को कमल के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा को मजबूत करने का काम करें।
अदलक्खा आज अपने चुनावी अभियान के तहत एक नंबर बी ब्लाक में विजय रामलीला कमेटी,ब्लाक बी,सी ब्लाक आदि में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने एकजुट होकर धनेश अदलक्खा का फूल मालाओं के द्वारा स्वागत कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए धनेश अदलक्खा ने कहा कि बड़खल क्षेत्र हमारा परिवार है और मैं एक लायक बेटे की तरह इस क्षेत्र की सेवा करूंगा। लोगों की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कोई कोर कसर बाकि नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने उनका पार्षद कार्यकाल भी देखा रहा है,जनता की समस्याओं में कोताही वह कतई बर्दाश्त नहीं करते,जब तक बडखल क्षेत्र के विकास की बात होगी,तो वह लोगों को विश्वास दिलाते है कि जनता की कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे।
धनेश अदलक्खा ने कहा कि मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं और पार्टी ने मुझे टिकट देकर बडखल क्षेत्र की सेवा के लिए भेजा है,आप मुझे जिताकर विधानसभा भेज जो,बड़खल क्षेत्र को सबसे सुंदर विधानसभा बनाना मेरी जिम्मेवारी होगी। वहीं एनआईटी नंबर तीन में भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलक्खा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा। अदलक्खा ने सभी को पार्टी का पटका पहनाया और विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इसके अलावा वह सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज से विजयश्री का आर्शीवाद लिया।