Breaking News

गर्भवती गौ माता को गौ शाला भेजा ,सफल आपरेशन से जान बचाई

 

मनीष दवे IBN NEWS

मोदरान :- स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे के पुराने पेयजल स्रोत पम्प हाउस के अंदर एक बेचारा गौ माता तड़प रही थी तब किसी ने देखा तो स्थानीय पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित व अन्य लोगों को आसपास के दुकानदारों व ग्रामीणों गौ माता को बचाने के लिए सुचना दी तब स्थानीय सोनदान चारण पशु चिकित्सालय कम्पाउडर को बुलाया गया व गौ माता को बड़ी मुश्किल काफी प्रयास करने के बावजूद डिलेवरी नहीं हो सकी तब गौ एम्बुलेंस भीनमाल से बुलाकर तत्काल गोपाल कृष्ण गौ शाला संस्था भीनमाल भेजा और साथ में भीनमाल से डाक्टर भी आये और गाय को ऑपरेशन करने की जरूरत पड़ेगी तब बीस पच्चीस लोगों की सहायता से गाय को हाथो से ऊपर उठाया और पम्प हाउस से बाहर एम्बुलेंस तक लेकर गये

और एम्बुलेंस में चढ़ाया इस मौके पर गौ एम्बुलेंस तत्काल भीनमाल रवाना कर गौ माता का सफल आपरेशन कर गौ माता की जान बचाई लेकिन अन्दर गौ माता का बच्चा मर चुका था । इस मौके पर गौ भक्त भरतसिंह राजपुरोहित सुराणी , भंवरलाल सहीत कई लोग भी तत्काल वहां पहुंच कर यथा सम्भव मदद करवाया इस प्रकार शरारती तत्वों द्वारा गौ माता को मारने की नियत से जहर मिला खाद्य सामग्री में खिला देने से गौ माता ऐसे तड़प तड़प कर मर जाती है लेकिन यहां गांव बने तीन तीन गौशाला है लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.

 

यह गौशाला केवल यहां के कुछ लोगों के तानाशाही पुर्ण रवैए के कारण गौ माता व नंदी पुरे दिन बाहर घुमते रहते है और खेतों में फसलें चौपट कर देने पर किसानों व शरारती तत्वों द्वारा गलत हरकत कर गौ माता को मार देते है या रेलवे ट्रैक पर चढा देते है जिससे दुर्घटना में मौत हो जाती है ऐसे कई गौ माता व नंदीओ की हमेशा रेल दुर्घटना में मौत हो रही है। लेकिन गौ शाला होने के बावजूद यहां कई गौ माताओ का संरक्षण नहीं हो रहा है ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …