Breaking News

प्रजाशक्ति पार्टी (समदर्शी) रुदौली विधान सभा चुनाव में ताल ठोंकने को तैयार

मुदस्सिर हुसैन।। IBN

डॉ अंशुमान सिंह “गुड्डू की उम्मीदवारी से रुदौली का चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद

मवई अयोध्या – आगामी उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में 271 रुदौली विधान सभा से प्रजाशक्ति पार्टी “समदर्शी” भी अन्य राजनीतिक दलों को टक्कर दे सकती है।क्यों कि पार्टी का जरिए पोस्टर प्रचार आज 02 जनवरी को जारी हुआ है। विदित हो कि प्रजाशक्ति पार्टी “समदर्शी” के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह”गुड्डू” रुदौली विधान सभा क्षेत्र के ही निवासी हैं और आज जो पोस्टर देखने को मिला है उसमें गुड्डू का चित्र बड़ा और मुस्कराता हुआ दिख रहा है। जिससे स्पष्ट होता है कि पीपीएस के रुदौली से डॉ अंशुमान सिंह पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं। और यदि गुड्डू आगामी विधान सभा चुनाव में रुदौली से चुनाव लड़ते हैं तो रास्ता किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।क्यों इनकी पैठ क्षेत्रिय जनता में बेहद अच्छी है इसके अलावा अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध गुड्डू की आवाज हमेशा उठी है। डॉ गुड्डू एक मध्यमवर्गीय क्षत्रिय परिवार से हैं। जिसके कारण उनके पास जनाधार भी बढ़िया है यदि कोई दौलत के बल पर चुनाव जीतने का दावा करता है तो डॉ अंशुमान सिंह अपने हुनर और वाणी की नम्रता के बल पर जीत भले ही न सकें लेकिन सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी कर सकते हैं।इसका कारण जहां वे जनसमस्याओं का समाधान कराने में आगे रहते हैं वहीं तमाम ऐसे संगठनों से जुड़े हैं जिनके संख्या बल और जनाधार का अंदाजा लगा पाना कठिन है। डॉ अंशुमान सिंह “गुड्डू” जहां प्रजाशक्ति पार्टी “समदर्शी” के प्रदेशाध्यक्ष हैं वहीं पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के भी प्रदेशाध्यक्ष हैं इसके अलावा चाणक्य विचार मंच के प्रदेश प्रवक्ता व ग्लोबल मीडिया एसोसिएशन के सचिव व पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश प्रधान संघ के प्रवक्ता हैं तथा एक न्यूज पोर्टल के वरिष्ठ समाचार संकलक व एक अखबार के अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख तथा चिकित्सक भी हैं जिससे गुड्डू की शक्तियों का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने पानी में हैं।इन सब बातों से अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को भी अंदाजा लगा लेना चाहिए कि आगामी विधानसभा चुनाव में रुदौली विधान सभा से किसी के लिए भी मंजिल आसान नहीं दिख रही है।जो व्यक्ति कई संगठनों से जुड़ा हो तथा पत्रकारिता व चिकित्सा जगत से जुड़कर जनता की सेवा का फायदा उठा सकते है। फिलहाल रुदौली विधान सभा के चुनाव में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिल सकता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …