Breaking News

एक महिला सहित दो स्मैक तस्कर पकड़ कर पुलिस ने भेजा जेल

 

रिपोर्टर सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

स्मैक तस्करों पर बड़ी कार्यबाही से चर्चा में आये एसआई नरेंद्र सिंह।

फतेहगंज पश्चिमी- पुलिस ने चेकिंग के दौरान नैशनल हाइवे सिंह ढाबा के पास से तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के कार्यबाहक थाना प्रभारी एसआई नरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी रमेश चंद शर्मा टीम के साथ दोपहर में सिंह ढाबा के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक और एक युवती पुलिस को देख कर शकपका आ गए और भागने लगे पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया तलाशी के दौरान उनके पास से स्मैक बरामद हुई पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया और थाने में स्मैक का बजन किया तो तीनो के पास से 130 ग्राम स्मैक निकली।

पूछताछ की पूछताछ में एक ने अपना नाम आसिफ हुसैन पुत्र अली अहमद निवासी टिटौली थाना फतेहगंज पश्चिमी दूसरे ने तन्मय पुत्र अरुण कुमार व एक महिला ने अपना नाम पूनम रावत पत्नी सनी डेनियल निवासी सहस्त्रधारा देहरादून बताया। कड़ाई से पूंछतांछ में बताया कि वह कस्बे राशिद पुत्र बूंदन निवासी मोहल्ला नई बस्ती नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत पुत्र अमीर अहमद उसके पुत्र बब्बू पुत्र रियासत से स्मैक खरीद कर बेचते हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। अन्य बांछित दोनों तस्करों के घर पुलिस ने दबिश दी है। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये है। कार्यबाहक थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह कार्यबाही लगातार तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी।कस्बे में स्मैक तस्करों पर कार्यबाही से एसआई नरेंद्र सिंह भी चर्चा में आ गये है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …