Breaking News

डॉ वी0पी0 सिंह ने खिलाड़ियों में वितरण कराया स्पोर्ट शूज

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर अहरौरा।बनस्थली स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रविवार को खिलाड़ियों में वितरित किया गया शूज दो साल से निःशुल्क ट्रेनिंग सेंटर कोच अवधेश कुमार सिंह द्वारा चलाई जाती हैं जिसमें आस पास व दूरदराज़ के गांव के खिलाड़ी सुबह व शाम सिमित संसाधनों के बीच नियमित अभ्यास करने आते है। कोच ने बताया की कोरोना कम होने के पश्चात पिछले चार माह मे खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है

जिला जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, सासंद खेल,अंतर महविद्यालय विघापीठ मे आठ खिलाड़ियों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है राज्य स्तर पर चार खिलाड़ियों का चयन भी हुआ ।यहां अभ्यास करने वाले दो खिलाड़ि फोर्स मे नोकरी भी कर रहे है हमारे करीबी मित्र लखनऊ मे रहने वाले नेशनल खिलाड़ी डॉक्टर वी.पी.सिंह जरूरत मंद खिलाड़ियों को प्रोत्साहन व उत्साह के लिए पन्द्रह जोडी स्पोर्ट्स शूज का वितरण कराया और समय समय पर ट्रेनिग के दौरान प्रयोग की जाने वाली उपकरणों के सहयोग के लिए भी कहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …