Breaking News

पृथ्वी को हरा भरा करने के लिए लगाए पौधे

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:अलायंस खुशियों का खजाना क्लब ने पृथ्वी को हरा भरा शांत पर्यावरण युक्त बनाने के लिए सेक्टर-16 के सामूहिक भवन में अप्रैल फूल बनाने के बजाए अप्रैल कूल बनाया है | फलदार,जैसे वैरायटी अमरूद पपीता करौंदा छायादार कल्पवृक्ष आदि लगवाएं ताकि आसपास का वातावरण शुद्ध व प्रदूषण से मुक्त रहें वृक्षारोपण करके हम इस तरह हरियाली बनाए रखने में कामयाब हो सकते हैं भारत की अनुपम सुंदर संस्कृति जो एक अनुपम धरोहर के रूप में है उसे सुरक्षित रख पाएंगे पर्यावरण को शुद्ध बनाएं -एक पेड़ अवश्य लगाएं |

इसी उद्देश्य को लेकर वृक्षा रोपण के समय खुशियों का खजाना ट्रस्ट की अध्यक्ष उमा गर्ग ने बताया कि वृक्षा रोपण के समय ट्रस्ट की सचिव दर्शन गर्ग व कोषाध्यक्ष कमलेश गोयल सामूहिक भवन के इंचार्ज राजेश,ओम प्रकाश माली के निरीक्षण में यह पुण्य कार्य किया गया |

 

रजनी गर्ग स्नेहा गुप्ता कमलेश गोयल सावित्री शर्मा और कई महिलाओं के सौजन्य से यह नेक काम करने में विशेष सहयोग किया है | हम सभी को पर्यावरण शुद्ध बनाए रखने के लिए एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमारी वसुंधरा कूल हरे भरे वह प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रहें सकेगी |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …