Breaking News

भाजपा सरकार में नारकीय जीवन जी रहे हरि विहार के लोग:हरेंद्र भाटी

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आज बल्लभगढ़ के हरि विहार कालोनी में जाकर लोगों से मुलाकात की और कालोनी में व्याप्त समस्याओं को जाना। इस दौरान लोगों ने भाटी को बताया कि कालोनी में सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है,गलियां कीचड़ से भरी हुई है,जिसके चलते लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है और लोग कई बार इनमें गिरकर जख्मी भी हो जाते है। लोगों ने बताया कि यहां की सड़कों की हालत भी बहुत खराब है। कई सालों से कोई मरम्मत का काम नहीं हुआ है,जिससे सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।

बरसात के दिनों में ये गड्ढे और भी खतरनाक हो जाते हैं,जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं पानी की सप्लाई भी यहां अनियमित है,जिससे लोगों को शुद्ध पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। साथ ही,कॉलोनी में कचरे का सही ढंग से निस्तारण नहीं हो पा रहा है,जिससे गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद हरेंद्र भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार ने दस सालों में बल्लभगढ़ में कोई विकास नहीं किया। शहर के लोग बुनियादी सुविधाओं को लेकर त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हो रहे है,लेकिन भाजपाई विकास का झूठा राग अलापकर अपने आपको महिमा मंडित करने में जुटे है।

उन्होंने लोगों से कहा कि आम आदमी पार्टी जिस प्रकार से दिल्ली और पंजाब में लोगों को बेहतर सुविधाएं दे रही है,उसी प्रकार हरियाणा में भी सरकार बनने पर केजरीवाल पांच गारंटियां लागू की जाएगी और पूरे शहर का नए सिरे से विकास किया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

यह जीत आपकी होगी और हम मिलकर बड़खल विधानसभा का भविष्य संवारेंगे:विजय प्रताप

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले …