Breaking News

एयरफोर्स के दायरे में रजिस्ट्री होने से लोगों को मिली सुविधाएं:नीरज शर्मा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का हरियाणा व्यापार मंडल द्वारा 60 फुट एयरफोर्स रोड स्थित बंसल एम्पोरियम में फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। जहां पर सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एयरफोर्स रोड़ को ऐसा बनवाया जाएगा,जिसके बनने के बाद यहां की दुकानों के रेट बढ़ जाएंगे। जिसे सौदा करना है,अभी कर ले। यहां पर कोई समस्या नहीं रहेगी। इसकी पूरी योजना मेरे पास है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने एयरफोर्स रोड पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि यहां पर एयरफोर्स होने के कारण कई तरह के प्रतिबंध सरकार ने लगा रखे थे। जिसके कारण यहां पर सभी प्रकार की गतिविधियां ठप पड़ी थी। लेकिन उन्होंने विपक्ष में रहते हुए भी यहां की समस्या को हल करवाया। शर्मा ने कहा कि यहां पर 100 मीटर के दायरे में लोगों की रजिस्ट्री खुलवाई। जिसके बाद मोटेशन खुलवाई। तथा बिजली के मिटर लगवाने की परमीशन दिलवाई। अब यहां पर लोग अपने घरों का निर्माण भी कर सकते हैं।

जिस पर पहले प्रतिबंध लगा हुआ था। शर्मा ने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है और चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बन रहे हैं। हमारी योजना के तहत यहां पर टाऊन से भी अच्छी सड़कें बनेंगी।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की कपड़ा कॉलोनी सहित सभी काॅलोनियों में कोई समस्या नहीं रहेगी।

प्याली चौक पर मैट्रो आएगी। जिससे यहां पर व्यापार बढ़ेगा तथा लोगों को दिल्ली और गुरुग्राम आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान राम जुनेजा,अनिल गर्ग,महेश चंद बंसल,धर्मपाल बंसल,लक्ष्मण बंसल,लाला खेमचंद,संजीव बंसल,पप्पू,किरण ज्वेलर्स,गौरव जुनेजा,गगनदीप भाटिया,दीपक अदलक्खा,नितिन अदलक्खा,पंकज शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अफसोस दिन हमारे गर्दिश में आ रहे हैं,जेवर तेरी ये प्यारी मुझ को रुला रहे हैं राम

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:विजय रामलीला के इतिहासिक मंच पर प्रभु राम मिले शबरी …