Breaking News

अपना प्यार भरा आर्शीवाद वोट रूपी ताकत के रूप में मुझ पर बरसा दो मैं आपका जीवन भर ऋणी रहूंगा:सतीश फागना

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:एनआईटी भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना ने एनआईटी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए सतीश फागना ने कहा कि भगवान ने मुझे आपकी सेवा के लिए भेजा है यहीं कारण है कि मुझे भाजपा का टिकट मिला है। बस आप अपना प्यार भरा आर्शीवद वोट रूपी ताकत के रूप में मुझ पर बरसा दो में आपका जीवन भर ऋणी रहूंगा।

आपने मुझे जिताकर चंडीगढ़ भेजना है उसके बाद आपकी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम करूगां और इस क्षेत्र को विकसित,खुशहाल और सुन्दर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। सतीश फागना ने कहा कि वह जनता से मिल रहे प्रेम को कभी भी भूल नहीं सकेंग। सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूलमंत्र है। हम अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास ले जाने के लिए संकल्पित हैं। इसलिए पांच अक्टूबर को भाजपा के कमल निशान का बटन दबाएं और आठ अक्टूबर को भाजपा की सरकार बनाएं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

यह जीत आपकी होगी और हम मिलकर बड़खल विधानसभा का भविष्य संवारेंगे:विजय प्रताप

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले …