Breaking News

कांग्रेस-बीजेपी ने जनता को 20 साल तक ठगा,मुझे एक मौका दें:मनोज चौधरी

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:बसपा इनेलो गठबंधन से बड़खल विधानसभा प्रत्याशी मनोज चौधरी को नवादा कोह गांव निवासी भारतीय वीर दल पार्टी के संगठन मंत्री प्रमोद भड़ाना नंबरदार ने अपना समर्थन देते हुए कहा जो कांग्रेस के मंत्री और उनके पुत्र 40 साल में अपने गांव नवादा कोह में मूलभूत सुविधा नहीं दे पाए,वह विधानसभा के लोगों का विकास क्या करेंगे ? उन्होंने केवल जनता को ठगने का काम किया है,और अपने बड़े-बड़े मॉल और फार्म बनाए हैं।

भड़ाना ने कहा बसपा के उम्मीदवार मनोज चौधरी संघर्षशील,मेहनती और स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति हैं,जो विधानसभा की स्थिति को सुधारना चाहते हैं। इसीलिए नवादा गांव और भारतीय वीर दल के समस्त कार्यकर्ता हाथी का बटन दबाकर मनोज चौधरी को जिताएंगे। इस अवसर पर भारतीय वीर दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कसाना का आभार व्यक्त करते हुए मनोज चौधरी ने कहा 2004 से 14 तक 10 साल कांग्रेस ने और वर्तमान 10 साल भाजपा ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया। कोई नया अस्पताल नहीं बनाया। कोई डिस्पेंसरी नहीं खुली,कोई नया पार्क नही बना,कोई नया उद्योग नही लगाया। सड़कों की हालत बुरी है,सरकारी स्कूलों की हालत बदतर है। महंगाई,बेरोजगारी चरम सीमा पर है।

चौधरी ने कहा भाजपा और कांग्रेस के नेता लोगों को झूठ बोलकर ठगते हैं,और फिर 5 साल नजर नहीं आते। उन्होंने कहा प्रमोद भड़ाना की तरह क्षेत्र की जनता सच्चाई और अच्छाई का साथ देते हुए एक मौका मुझे दे,मैं क्षेत्र का चौमुखी विकास कर कायाकल्प करूंगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अफसोस दिन हमारे गर्दिश में आ रहे हैं,जेवर तेरी ये प्यारी मुझ को रुला रहे हैं राम

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:विजय रामलीला के इतिहासिक मंच पर प्रभु राम मिले शबरी …