Breaking News

रिवाजपुर में डंपिंग यार्ड के विरोध में हुई पंचायत

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:रिवाजपुर में कूड़े के डंपिंग यार्ड बनाने के विरोध में लगातार हरियाणा सरकार और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूजर के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन जारी है। सरकार के आला अधिकारियों और आंदोलनकारियों के बीच समन्वय बैठक हुई। इस बैठक में संवाद स्थापित करते हुए फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दाहिया ने रिवाजपुर गाव को 10 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाने व आसपास के प्रभावित गांवों को 2 करोड़ के विकास कार्य करवाने की पेशकश भी की। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से कोई अन्य जगह ढूंढने के लिए पांच दिन का समय मांगा था।

पंचायत में सेव फरीदाबाद के अध्यक्ष पारस भारद्वाज,रिवाजपुर सोशल वेलफ़ेयर समिति के अध्यक्ष नाहर सिंह,महावतपुर गांव से कंवर सिंह,रिवाजपुर से वैभव इत्यादि ने अपना व सरकार का पक्ष पंचायत में रखा। ग्रामीण महिलाओं व समाज सरदारी ने एक स्वर में सरकार के प्रस्ताव को नकार दिया। महिलाओं का कहना था कि इस सरकार के आश्वासन पर उन्हें भरोसा नहीं है। अगर सरकार या अधिकारी अपनी बात के धनी होते तो बंधवाड़ी में यह समस्या उत्पन्न ही नहीं होती। ग्रामीण अपना धरना जारी रखेंगे और साथ-साथ एक प्रतिनिधिमण्डल सरकार के साथ समन्वय स्थापित करके कोई समाधान निकालने का प्रयास करेगा। इसी बीच पुलिस एसीपी सत्यपाल ने आसपास के गांव के सरपंचों और मौजीज व्यक्तियों के साथ बैठक की और समाधान निकलने तक शांति बनाये रखने की अपील की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …