Breaking News

राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन

 

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबादःराजकीय महाविद्यालय में डॉक्टर महेंद्र सिंह गुप्ता के संरक्षण में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस युवा महोत्सव में हरियाण राज्य के तीन जिले-फरीदाबाद, पलवल,झज्जर-के 31महाविद्यालय शिरकत कर रहे हैं। इस समारोह में कुल 41 विभिन्न प्रतियोगिताओं में 1800 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस समारोह के संयोजक डॉ.भूपेंद्र मल्होत्रा हैं। राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना और महाविद्यालय गान को गाकर इस तीन दिवसीय युवा समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह का विधिवत आरम्भ विधानसभा के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने कर कमलों से मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया ।

माननीय विधायक ने भारत सरकार और हरियाणा सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को लेकर जो विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं,उससे विद्यार्थियों को परिचित कराते हुए कहा कि आप इन योजनाओं का यथासम्भव लाभ उठाएं। प्राचार्य महोदय डॉ. महेंद्र गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी रचनात्मक प्रतिभा को जब मौका मिले जरूर दिखाएं तभी आप के व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास होगा। युवा महोत्सव में विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने शामिल होकर इस समारोह की शोभा बढ़ाई। महिर्षि दयानंद विश्विद्यालय,रोहतक के सांस्कृतिक समारोह के निदेशक डॉ.जगबीर सिंह राठी और निरक्षक डॉ.शमशेर सिंह अहलावत की गरिमामयी उपस्थिति पूरे समारोह के दौरान लगातार बनी रही।डॉ.सुनिधि,डॉ. कुलदीप साहनी,डॉ.रवि हांडा,डॉ. कृष्णा श्योराण,डॉ.गणपत ग्रेवाल, डॉ.बाबूलाल शर्मा,डॉ.शैलेश्वर कौशिक,डॉ.उर्मिला डोंगर,डॉ. तरुणा निधी,डॉ.सतीश आहूजा, डॉ.जेपी जैन आदि। विभिन्न महाविद्यलयों के प्राचार्यों ने इस समारोह में शामिल होकर सभी प्रतिभागियों का जोश बढ़ाया ।इस जोनल युवा समारोह में कुल छह मंच तैयार किये गए हैं,जिस पर विविध सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।

 

प्रथम मंच का संचालन डॉ.सुनील शर्मा, डॉ.प्रतिभा चौहान,डॉ.अंशु भट्ट ने बखूबी निभाया। जोनल युवा महोत्सव के प्रथम दिन,दिनांक 14 दिसंबर को प्रथम मंच पर क्लासिकल और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें कुल सात महाविद्यलयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया । हरियाणवी स्किट और माइम प्रतियोगिता में कुल 12 टीम ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ.महिपाल सिंह,डॉ.अंजू विश्वास,डॉ.एचजी रॉय समिल्लित थे। दूसरे मंच पर भारतीय सामूहिक गान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें 11 टीम ने भाग लिया।निर्णायक मंडल में नरेश मल्होत्रा (आकाशवाणी, दिल्ली),डॉ.कैलाश वर्मा,डॉ.सुनील भटनागर (कम्पोज़र)थे ।तीसरे मंच पर गीत,गजल और भजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कुल 15 टीम ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में शिल्पी मेंदीरत्ता,गुलाब सिंह,रुबिया भाटी जी शामिल थे। चौथे मंच पर हिंदी,अंग्रेजी और उर्दू कविता पाठ-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें कुल 27 टीमों ने भाग लिया।निर्णायक मंडल में सीमा वत्स,कपिल सहगल, आसिफ अंसारी शामिल थे । पांचवें स्टेज पर पेंटिग,( 23 टीम) ‘क्ले मॉडलिंग(11 टीम),कार्टूनिंग (15 टीम) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

निर्णायक मंडल में धर्म अहलावत,पवन मल्होत्रा,सुनील गुप्ता थे। छठे स्टेज पर संस्कृत व्याख्यान और श्लोकउचारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें दस टीम ने भाग लिया।निर्णायक मंडल में डॉ मालती राघव (प्रोफेसर,दिल्ली विश्वविद्यालय), प्रो. सुधीर कुमार (जेएनयू, दिल्ली) और डॉ सुरेंद्र (जेएनयू) शामिल थे। राजकीय महाविद्यालय,फरीदाबाद के रसायन विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.नरेंद्र ने युवा समारोह में पधारे मुख्य अतिथि, सभी गणमान्य अतिथि और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय‌ महाविद्यालय फरीदाबाद को यह महत्त्वाकांक्षी एवं गौरवमयी उत्तरादायित्त्व प्रदान करने हेतु एमडीयू,रोहतक के युवा कल्याण विभाग का विशेष आभार जताया और सभी को यह विश्वास दिलाया कि यह तीन दिवसीय युवा महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न होगा।एस. एस.बी.हॉस्पिटल से आये सभी चिकित्सक तथा अन्य पदाधिकारी के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस समारोह में आपातकालीन चिकित्सीय सेवा प्रदान की । कोविड के समय में सभी सावधानियों को निभाते हुए हम पाठ्येतर कार्यक्रमों को पुनः सामान्य करने हेतु समर्पित हैं ।

आज के रिजल्ट इस प्रकार हैं ऑन द स्पॉट पेंटिंग में सुषमा स्वराज गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स बल्लभगढ़ प्रथम स्थान, एनजीएफ कॉलेज पलवल द्वितीय स्थान,एंड जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल तृतीय स्थान पर रहा।
ग्रुप डांस जर्नल में केएल मेहता दयानंद कॉलेज फरीदाबाद प्रथम स्थान,गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन फरीदाबाद दूसरा स्थान तथा जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल तृतीय स्थान पर रहा। क्लासिकल डांस में केएल मेहता दयानंद कॉलेज फरीदाबाद प्रथम स्थान पर तथा पीटी जेएलएन गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद द्वितीय स्थान पर रहा। ग्रुप सॉन्ग में केएल मेहता दयानंद कॉलेज फरीदाबाद प्रथम स्थान पर पंडित. जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद दूसरे स्थान पर तथा सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल तृतीय स्थान पर रहा। लाइट म्यूजिक वोकल में डीएवी सेंचुरी कॉलेज फरीदाबाद पहले स्थान पर जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल दूसरे स्थान पर और पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद तीसरे स्थान पर रहा।

 

डिक्लेमेशन इन संस्कृत डीएवी सैंटनरी कॉलेज फरीदाबाद पहले स्थान पर सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल दूसरे स्थान पर केएल मेहता दयानंद महाविद्यालय फरीदाबाद तीसरे स्थान पर रहा। पोएटिक रेसिटेशन इंग्लिश गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन प्रथम स्थान पर महाराजा अग्रसेन कॉलेज फॉर वूमेन झज्जर दूसरे स्थान पर केएल मेहता दयानंद महाविद्यालय फरीदाबाद तीसरे स्थान पर रहा। क्ले मॉडलिंग में पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद पहले स्थान पर,केएल मेहता दयानंद कॉलेज फरीदाबाद दूसरे स्थान पर और सुषमा स्वराज गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स बल्लभगढ़ तीसरे स्थान पर और गवर्नमेंट कॉलेज तिगांव भी तीसरे स्थान पर रहा। पोएटिक रेसिटेशन इन हिंदी एस आई ए एस टी आई कॉलेज झज्जर पहले स्थान पर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन फरीदाबाद दूसरे स्थान पर और पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद तीसरे स्थान पर रहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …