Breaking News

बीगोद-किसान संगोष्ठी का आयोजन किया

बीगोद-समीपवर्ती मेहता जी का खेड़ा गांव मैं भेरू लाल धाकड़ के खेत पर कोरटेवा एग्रीसाइंस पायनियर कंपनी की तरफ से किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिनिधि हरि लाल कुम्हार, पंकज गोतम, क्षेत्र के टेरिटरी मैनेजर सुमित शर्मा के द्वारा मक्का की पैदावार बढ़ाने व कीट नियंत्रण के बारे में जानकारी दी एवं आने वाले समय में सरसों बुवाई के बारे में भी जानकारी दी किसानों ने P3302 मक्का में देखा कम पानी में और कम समय में तैयार ज्यादा पैदावार देने वाला पायनियर का P3302 मक्का है और वहां पर किसानों की वीडियो भी बनाइए और सरसों के बारे में जानकारी दी और पैकेट की पहचान के बारे में विस्तृत जानकारी दें उन्नत बीजों का प्रयोग करने की सलाह दी मौके पर मौके पर कार्यक्रम जीएसएस अध्यक्ष भेरूलाल धाकड़ ,पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह जी, प्रेम सिंह जी गोपाल धाकड़, कालू सिंह जी बालू जी शर्मा सोहन जी और सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
(फोटो कैप्सन– सगोष्ठी के दौरान मौजूद ग्रामीण काशतकार व अन्य) फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …