Breaking News

हनुमान जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरखपुर महानगर द्वारा आइसोलेशन केंद्र में सुंदरकांड एवं महा आरती का आयोजन हुआ।

रिपोर्ट ब्युरो

 

गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरखपुर महानगर द्वारा चलाए जा रहे आइसोलेशन केंद्र में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड एवं महा आरती का आयोजन किया गया  इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं महा आरती किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में गोरखपुर उत्तरी भाग के भाग प्रचारक श्रीमान अजीत जी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया  तत्पश्चात  स्वयं सेवकों  द्वारा पाठ प्रारंभ किया गया ढोल मजीरा के साथ में सुंदरकांड के पाठ मे प्रत्येक स्वयंसेवक मुक्त विभोर होकर पाठ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंत में गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक श्रीमान सुभाष जी द्वारा महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया एवं उन्होंने बताया कि सर्वे भवंतू सुखिनह सर्वे संतु निरामया के उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कोरोना जैसे इस महामारी से बजरंगबली जल्द से जल्द हम सभी को निजात दिलाएं ऐसी कामना के साथ वसुधैव कुटुंबकम हमारी संस्कृति की पहचान है पूरा विश्व हमारा परिवार है और हम सभी उसके सदस्य हैं हमारी सनातन संस्कृति इसी आधार पर पूरे समाज में काम करती है ऐसी कामना के साथ हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुंदरकांड का पाठ  किया गया इस अवसर पर सूर्यनगर के शारीरिक प्रमुख शीतल कुमार मिश्र, अजित ,दिव्य प्रताप ,प्रतीक, अनूप ,अनंत,कामेश,अभय नंदन ,उदय प्रताप ,आदि अनेक  स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …