Breaking News

गोवर्धन पूजा के अवसर पर हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए:राज्य मंत्री राजेश नागर

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा पर जिला वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन पॉकेट-ए सेक्टर 28 में अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

हमें प्राकृतिक संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करना चाहिए और अपने आस-पास हरियाली बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा का यह प्रयास हमारी संस्कृति को संरक्षित करने में सहायक होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण का निर्माण भी करेगा। उन्होंने ने कहा कि हमें यह संकल्प करना है कि इंदौर सिटी की तर्ज पर अपने प्रदेश को साफ सुथरा करना है और हम सबको मिलकर अपने शहर को साफ़-सुथरा रखना है।इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक बी आर सिंगला,चरण सिंह,विक्रम कपूर,आर पी सिंह,नरेश अग्रवाल,अमित अग्रवाल,मनीष वैश्य,पीके गर्ग,तेजपाल,भारत भूषण गुप्ता,कौशल बाटला,बलराज गुप्ता,डीके जैन,संजय कसाना,जयवीर खटाना सहित अन्य कई सेक्टरवासी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जे.सी.बोस विश्वविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जे.सी.बोस …