Breaking News

19 दिसंबर को दिल्ली मे गर्जना रैली को लेकर सम्पर्क कर, मांगो के बारे मे बताया

बीगोद–भारतीय किसान संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 19 दिसंबर दिल्ली रामलीला मैदान मे किसानों की गर्जना रैली को लेकर जालिया, मोई, प्रतापपुरा,मुकुदपुरिया, पिताजी का खेडा, खाचरोल,कल्याणपुरा सहित कई क्षैत्रों मे सम्पर्क कर निमंत्रण दिया इस दौरान तहसील अध्यक्ष श्याम लाल सुथार ने बताया कि भारतीय किसान संघ फसलों की लाभकारी मूल्य की बात करता है लेकिन समर्थन मूल्य के खिलाफ भी नहीं है संगठन के अनुसार समर्थन मूल्य किसानों के लिए लाभकारी नहीं है इससे किसानों का भला नहीं होगा किसानों के लिए कृषि आदान पर जीएसटी समाप्त की जाए किसानों को सब्सिडी सिटी बैंक खाते में डाली जाए कृषि आदान में मुद्रास्फीति की अनुपात में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बढ़ाई जाए हर खेत को पानी मिले इससे किसानों को रोजगार मिले और किसानों का गांव से पलायन नहीं हो जैविक खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाये इन्हीं मांगों को लेकर किसानों को दिल्ली चलने के लिए गांव गांव में संपर्क किया गर्जना रैली को लेकर लाडपुरा में भी दिल्ली के लिए पंजीयन करवाकर परिचय पत्र बनाए इस दौरान चांदमल माली, कमलेश सुथार, हीरालाल धाकड़ ,शिव कुमार, गोपाल लाल माली, शंभूलाल आदि किसान मौजूद थे।

(फोटो कैप्सन– गर्जना रैली को लेकर आंमत्रण कर परिचय पत्र बनाते) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …