फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:तिगांव ब्लॉक समिति की वाइस चेयरमैन भैंसरवली निवासी शशि के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। प्रस्ताव पारित होने पर उन्हें तत्काल पद से हटा दिया गया।
शशि के विरोध में 12 मत पड़े,जबकि पक्ष में केवल 4 मत मिले। वाइस चेयरमैन शशि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की खास समर्थक मानी जाती हैं। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय की छठी मंजिल के कान्फ्रेंस हाल में मंगलवार दोपहर एडीसी साहित गुप्ता व बीडीपीओ अजित सिंह की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग हुई। वाइस चेयरमैन के खिलाफ 12 सदस्यों ने मत दिया।
जबकि उनके पक्ष में कुल चार मत ही पड़े। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान तिगांव ब्लॉक समिति के सभी 16 सदस्य मौजूद रहे। वाइस चेयरमैन की कार्यशैली से समिति के दर्जन भर सदस्य काफी समस्य से असंतुष्ट चल रहे थे। इस बारे में असंतुष्ट 12 सदस्यों ने पिछले दिनों डीसी विक्रम सिंह से मुलाकात की थी।
जिस पर डीसी ने सभी सदस्यों से शपथ पत्र देने को कहा। शपथ पत्र लेने के बाद प्रशासन की ओर से अविश्वास प्रस्ताव के लिए तारीख तय की गई। तय समय अनुसार 2 बजे सदस्य लघु सचिवालय पहुंच गए और गुप्त मतदान हुआ बीडीपीओ अजीत सिंह ने बताया कि वाइस चेयरमैन शशि मूलरूप से भैंसरावली गांव की रहने वाली हैं। वह ब्लॉक समिति के वार्ड नंबर तीन से सदस्य है।