फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,वाईएमसीए,फरीदाबाद के कुलपति प्रो.एस.के. तोमर ने संचार एवं तकनीकी विभाग द्वारा संचालित’संचार’समाचार पत्र के नये संस्करण का विमोचन किया। कुलपति प्रो.एस.के.तोमर ने मीडिया विद्यार्थियों की सृजन एवं पत्र के प्रारूप की प्रशंसा करते हुए कहा भविष्य में इस लेखन प्रक्रिया को विश्व श्रेणी में शामिल करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि मीडिया बहुत प्रभावशाली माध्यम है इसकी प्रत्येक क्रिया-प्रतिक्रिया ब्रह्मांड में स्पष्ट रूप से नजर आनी चाहिए है। समाचार पत्र को डिजिटल फॉर्म में भी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
संचार एवं तकनीकी विभागाध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने बताया कि’संचार’समाचार पत्र मीडिया विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान का प्रतिबिंब है।
जिसे विभाग के छात्रों द्वारा तैयार किया जाता है।’संचार’एक मासिक पत्र है जिसमें मीडिया विद्यार्थी विश्वविद्यालय की गतिविधियों संबंधित कार्यक्रम,सेमिनार,कार्यशाला,आयोजन और अन्य उपलब्धियों वाले लेखन,संपादन,पृष्ठ सज्जा एवं फोटोग्राफी जैसे विषयों को शामिल कर उनसे सीखने का अभ्यास करने का बेहतर विकल्प है। वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी और प्रोडक्शन सहायक अंजू सिंह के मार्गदर्शन में मीडिया विद्यार्थियों की एडिटोरियल टीम’संचार’समाचार पत्र को तैयार करती है।
संचार पत्र का आगामी अंक महाकुंभ एवं भारतीय तीज-त्योहार विशेषांक होगा जिसमें प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा की धरोहर हमारी संस्कृति-सभ्यता एवं त्योहारों से संबंधित चित्र,आलेख,लेखन सामग्री को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। कुलपति कार्यालय में आयोजित’संचार’के नए संस्मरण के विमोचन कार्यक्रम में डीन डॉ.अनुराधा शर्मा ने मीडिया विद्यार्थियों द्वारा तैयार संचार समाचार पत्र की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के लोक संपर्क अधिकारी जितेंद्र सिंह यादव ने भी’संचार’समाचार पत्र की समस्त संपादकीय टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।