Breaking News

निर्जला एकादशी पर्व महिलाओं ने विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर मनाया गया

 

बीगोद–कस्बे मे निर्जला एकादशी पर्व महिलाओं ने पूजा अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एकादशी पर्व को लेकर मंन्दिर पुजारी ने चारभुजानाथ को अभिषेक कर पोशाक धरायी व पूजा अर्चना कर आरती की।

महिलाओं ने मन्दिर भजन कीर्तन कर नृत्य किया। महिलाएं बिना अन्न व निर्जल रहकर उपवास रखकर विष्णु भगवान पूज अर्चना कर सध्या आरती कर मन्दिर मे
ठंडाई, खरबूजा, तरबूज़, आम, केला, पानी मटका मन्दिर मे अर्पित कर मंदिर में स्वास्तिक चिन्ह बनाकर पूजा कर बड़ों से आशीर्वाद लिया। घर पर आकर संध्या के समय ठंडाई फल आदि लेकर उपवास खोला इस दौरान त्रिवेणी संगम में भक्तजनों ने अल सुबह से स्नान का सिलसिला चला जो पूरे दिन तक जारी था।

महिलाओं ने भोलेनाथ की परिक्रमा लगाकर पक्षियों को दाना ,गायों को हरा चारा, मछलियों को आटा डालकर दान पुण्य किया।
(फोटो कैप्शन निर्जला एकादशी पर श्रृंगाररित चारभुजानाथ)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …