ग्रामीणों राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया
बीगोद–
राजस्थान सरकार के महत्वकांक्षी महंगाई राहत केम्प के दूसरे दिन फॉलोअप केम्प ग्राम पंचायत जालिया के पंचायत प्रांगण मे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस को केम्प प्रभारी महोदय तहसीलदार राजीव कुमार बड़गुर्जर , सरपंच सुरेंद्र सिंह पुरावत,
अतिरिक्त विकास अधिकारी राजकुमार व्यास, सहायक विकास अधिकारी सत्यनारायण बड़गुर्जर, पंचायत के सभी वार्ड पंच , सभी राजकीय विभागों के अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित थे।
आज द्वितीय दिवस को बचत राहत केम्प मे राजस्व नामांतरण के 35,सुद्दीकरण के 15, आपसी बंटवारा 02, पत्थरगढ़ी के 03, आवासीय पट्टे 21, जन्म प्रमाण पत्र के 03, मृत्यु प्रमाण पत्र 05, जोबकार्ड के 03, पेंसन सत्यापन के 03, जन आधार उपलब्धि 95 फीसदी हुई।
288 जन आधार
प्रथम दिवस 288 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
द्वितीय दिवस मे 302 का रजिस्ट्रेशन किया गया।
दोनो दिवस मे कुल 590 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
ग्रामीणों ने पूरे जोश,उमंग,उत्साह के साथ शिविर की योजनाओं का लाभ उठाया।
शिविर मे महिलाओ, पुरुषो,वृद्ध जनो ,निशक्त जनों का भी विशेष ध्यान रखा गया।
सभी विभागो के कर्मचारियों ने अपने अपने विभागो की योजनाओ की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की ओर ग्रामीणों को लाभ दिलाने के लिए प्रयास किया।
कार्यक्रम मे आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस होने के चलते सभी को अतिरिक्त विकास अधिकारी राजकुमार व्यास ने धूम्रपान नही करने की शपथ दिलाई।
अंत मे ग्राम विकास अधिकारी हर्ष कुमार भट्ट व ग्राम विकास अधिकारी अंकित कुमार सुथार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(फोटो कैप्शन–
7- महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों को गारंटी कार्ड वितरण करते
8- सिर में उमड़ी भीड़ का दृश्य )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग