Breaking News

नेहरू कॉलेज के छात्रों का बीआईएस का दौरा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.चंद्रशेखर वशिष्ठ और प्रोग्राम कोर्डिनेटर पारुल जैन के मार्गदर्शन में कॉलेज के छात्रों के लिए भारत की सर्वोत्तम ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड प्रयोगशाला में विजिट कार्यक्रम रखा गया।

बीआईएस से विशाल ने छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और सभी सुविधाएं बहुत ही सहज भाव से उपलब्ध कराई । इस गतिविधि के दौरान छात्रों को भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड व तकनीकी से अवगत कराया गया। टॉयज,मैकेनिकल,केमिकल एवं इलेक्ट्रिकल उपकरणों के परीक्षण पैमानो से अपडेट कराया गया।

बीआईएस ने नेहरू कॉलेज के छात्रो को इंटर्नशिप के लिए भी आग्रह किया। जन्नत खत्री ने भी सभी छात्र छात्राओं को बीआईएस की जागरूकता के बारे में बताया। सभी को आईएसआई मार्क का महत्व समझाया गया। छात्रों ने बहुत ही उत्साह से इसमें भाग लिया।

इस कार्यक्रम के लिए प्रिंसिपल सी एस वशिष्ठ ने भौतिक विभाग की पूरी टीम डॉ.पारुल जैन,डॉ.नीतू सोरोत,जन्नत खत्री बधाई व शुभकामनाएं दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

यह जीत आपकी होगी और हम मिलकर बड़खल विधानसभा का भविष्य संवारेंगे:विजय प्रताप

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले …