Breaking News

राष्ट्र सेविका समिति-बीगोद खंड का शस्त्र पूजन कार्यक्रम एवं विजयादशमी पर्व सम्पन्न:-

(प्रमोद कुमार गर्ग)

बीगोद–राष्ट्र सेविका समिति बीगोद खंड का शस्त्र पूजन कार्यक्रम ध्वजारोहण के पश्चात् भारतीय संस्कृति की परम्परा के अनुरूप अतिथियों ने मां भारती देव अष्टभुजा,वंदनीया लक्ष्मी बाई केलकर और वंदनीया सरस्वती ताई जी आपटे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! तत्पश्चात अतिथियों ने शस्त्रों को रोली लगाकर,मोली बांधकर, एवं पुष्प अर्पण कर शस्त्र पूजन किया! शस्त्र पूजा के बाद सेविकाओं ने घोष का सामुहिक प्रदर्शन किया!उसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाहपुरा जिला मुख्य राजमार्ग प्रमुख प्रदीप कुमार सेन ने सेविका को तन रक्षा हेतु शस्त्र विद्या का नियमित अभ्यास करना तथा अनवरत रूप से आत्म रक्षा के लिए प्रशिक्षण में निपुण होकर धर्म एवं राष्ट्र समाज रक्षार्थ हेतु तैयार रहना तथा मन रक्षार्थ हेतु स्वाध्याय करते रहनें की प्रेरणा दी गई!

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ममता नागौरी,अध्यक्षता पदमा ओझा ने की!कार्यक्रम में बीगोद खंड कार्यवाहिका डिम्पल सेन, खंड बौद्धिक प्रमुख विद्या गौड़, खंड सम्पर्क प्रमुख मधु वर्मा, सेविका रानु सेन, पिंकी खोईवाल, रेखा गौड़, भावना पारीक, संजना कंवर राणावत, डिम्पल नायक सहित अन्य सेविकाएं उपस्थित रहीं!

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने 57वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का किया अवलोकन

वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन देखकर विद्यार्थियों को दी शाबाशी पीएचईडी के अधिकारियों के साथ की …