Breaking News

14 सितंबर को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत और जिले के समस्त विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ हुईं चर्चा

 

बलिया। माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित पाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में श्री हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद के समस्त विद्युत विभाग के अधिकारीगण, की प्री – ट्रॉयल बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितम्बर को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। 14 सितंबर को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु चर्चा की गयी। श्री हरीश कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में उपस्थित विजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्रयासरत रहें तथा लम्बित मामलों विशेष तौर पर विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण पर बल दिया गया। साथ-ही लोक अदालत का व्यापक प्रचार – प्रसार, स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करते हुये करें, तथा आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें। साथ -ही मामलें को यथासम्भव विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुये सुलह-समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें। बैठक में श्री अभिषेक यादव अधिशासी अभियन्ता, श्री नरेन्द्र प्रकाश अधिशासी अभियन्ता, श्री मोलचन्द्र शर्मा अधिशासी अभियन्ता एवं श्री राज कुमार सिंह अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति पहुंची अयोध्या, सर्किट हाउस में मीडिया से की बातचीत,

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या अंजू प्रजापति का बयान, महिलाओं की समस्याओं को देखते …