फरीदाबाद:पाली,पावटा,मोहताबाद जैसे गांवों में मेरा बचपन गुजरा है और यहां के बड़े बुजुर्गों की गोद में खेला हूं इसलिए यहां के लोगों का कर्ज हर हाल में चुकाऊंगा और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इन गांवों के सभी स्टेडियमों को राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा।
उक्त विचार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के मोहताबाद में आयोजित कबड्डी महा मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। मुकाबले में हरियाणा सहित दिल्ली-एनसीआर के 40 टीमों ने भाग लिया।
मुख्य मुकाबला मोहताबाद और झज्जर की टीमों के बीच हुआ जो बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों को पुरस्कृत किया गया। धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे इन कई गांवों के खिलाड़ियों ने देश में फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। कई खेलों में इन गांवों के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पदक लेकर आये हैं तो इन गांवों के युवा आईएएस,आईपीएस या अन्य बड़े अधिकारी बनकर देश में अपनी सेवायें दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बड़ी बात ये है कि तमाम युवा आजकल जहां नशे की तरफ भाग रहे हैं तो इन गांवों के युवा सुबह-सुबह स्टेडियमों में दौड़ते दिखते हैं और उन्हें खेलों में पदक जीतने का नशा है या बड़ा अधिकारी बनने का और बन भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के इन होनहारों को किसी भी चीज की जरूरत पड़ने पर हम उनके साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इन गांवों की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं और कई अन्तर्राष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कुश्ती और कबड्डी देश का बहुत पुराना खेल है और गांवों के खिलाड़ी अधिकतर इन खेलों में भाग लेते रहे हैं और अब भी ये परम्परा कायम है। उन्होंने कहा की शहरी युवा आजकल मोबाइल पर गेम खेलते देखे जाते हैं जो उन्हें नुक्सान पहुंचाता है।
जमीन पर कोई भी खेल खेलने से जहाँ शरीर चुस्त-फुर्त रहता है वहीं शरीर कई तरह की बीमारियों की चपेट में भी नहीं आता इसलिए युवाओं को मोबाइल से दूर रखना चाहिए और जमीन पर उतारकर कोई खेल खेलना चाहिए। इस मौके पर जिला पार्षद हरेंद्र भड़ाना,जिला सचिव मेहरचंद हरसाना,रघुवर सरपंच पाली, राजेंद्र थानेदार,पप्पू सरपंच, गजराज सरपंच,हो राम मेम्बेर, जस्सी सरपंच,जीते भड़ाना,पप्पन भड़ाना,मानपाल भड़ाना,गिरिराज भड़ाना,महेंद्र भड़ाना,वेद प्रकाश सरपंच पाखल,तिलक भड़ाना, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।